Gadar 2 Collection On Independence Day: सनी देओल ने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म लाहौर 1947 की शूटिंग पूरी की है. एक्टर ने पिछले साल रिलीज हुई अपनी फिल्म 'गदर 2' से दमदार वापसी की है. फिल्म 11 अगस्त 2023 को थिएटर्स में रिलीज हुई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी. 


'गदर 2' ने स्वतंत्रता दिवस पर बॉक्स ऑफिस पर वो कर दिखाया जो इससे पहले हिंदी सिनेमा के ऐतिहास में किसी फिल्म ने नहीं किया था. दरअसल फिल्म ने 15 अगस्त पर सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था



15 अगस्त पर सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म 
सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक सनी देओल स्टारर फिल्म 'गदर 2' ने स्वतंत्रता दिवस पर 55.4 करोड़ रुपए का दमदार कलेक्शन किया था. इस तरह ये भारतीय सिनेमा के इतिहास में स्वतंत्रता दिवस पर हासिल करने वाली सबसे बड़ी अचीवमेंट रही. बता दें कि इससे पहले ये रिकॉर्ड सलमान खान की 'एक था टाइगर' के नाम था.



सलमान खान का रिकॉर्ड तोड़ा
2012 में रिलीज हुई फिल्म 'एक था टाइगर' 15 अगस्त को ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म ने पहले दिन 33 करोड़ रुपए की ओपनिंग ली थी. इसी रिकॉर्ड को सनी देओल ने 11 साल बाद 'गदर 2' के जरिए तोड़ दिया. 'गदर 2' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 525.7 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था. वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म ने 686 करोड़ रुपए बटोरे थे.


'गदर' का सीक्वल है 'गदर 2'
अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनी 'गदर 2' साल 2001 की फिल्म 'गदर' का सीक्वल है. आमिर खान की फिल्म 'लगान' से क्लैश के बावजूद भी 'गदर' ब्लॉकबस्टर रही थी. वहीं 'गदर 2' का भी अक्षय कुमार की 'ओएमजी 2' से क्लैश हुआ था. फिल्म में सनी देओल के साथ अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर अहम भूमिकाओं में हैं.


ये भी पढ़ें: Vedaa Advance Booking: अक्षय कुमार को पछाड़ देंगे जॉन अब्राहम, 'वेदा' ने पहले दिन एडवांस बुकिंग से कर ली इतनी कमाई