Gadar 2 Leaked Online: रिलीज होने के कुछ घंटों बाद ही ऑनलाइन लीक हुई सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’, मेकर्स को लगा बड़ा झटका
Gadar 2 Leaked Online: सनी देओल स्टारर फिल्म ‘गदर 2’ को रिलीज हुए चंद घंटे ही हुए हैं और ये ऑनलाइन लीक हो गई है. इस खबर से मेकर्स को बड़ा झटका लगा है.
Gadar 2 Leaked Online In HD Print: साउथ में रजनीकांत, मोहनलाल की एक दिन पहले रिलीज हुई ‘जेलर’ के साथ अक्षय कुमार की नई फिल्म ‘ओएमजी 2’ और सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ ने भी आज सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है ‘गदर 2’ को ओपनिंग डे पर ऑडियंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है जिसे देखकर मेकर्स भी खुश है. ट्रेड एनालिस्ट ‘गदर 2’ के बॉक्स ऑफिस नंबरों को लेकर बहुत पॉजिटिव हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि ये फिल्म वीकेंड तक 100 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी. हालांकि इन सबके बीच एक खबर इस फिल्म की सफलता की दौड़ को धीमा कर सकती है.
दरअसल रिलीज के कुछ घंटों बाद ही सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म ‘गदर 2’ ऑनलाइन लीक हो गई है और इसे फ्री देखा जा सकता है और डाउनलोड किया जा सकता है. इस खबर ने मेकर्स को बड़ा झटका दिया है.
‘गदर 2’ टोरेंट साइट्स पर हुई लीक
‘गदर 2’ को रिलीज हुए कुछ घंटे ही हुए हैं और सनी देओल की ये फिल्म मुफ्त में देखने और डाउनलोड करने के लिए एचडी वर्जन में ऑनलाइन कई साइट्स् पर अवेलेबल है. बता दें कि ‘गदर 2’ कई टोरेंट साइट्स जैसे तमिलरॉकर्स, टेलीग्राम, फिल्मीज़िला, मूवीरुलज़ और अन्य पर उपलब्ध है. वहीं फिल्म के ऑनलाइन लीक होने से इसके पहले दिन और ओपनिंग वीकेंड के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर अब असर पड़ सकता है.
इससे पहले ‘जेलर’ हुई थी ऑनलाइन लीक
वैसे यह पहली बार नहीं है कि कोई बड़ी फिल्म रिलीज के दिन ही ऑनलाइन लीक हो गई हो. इससे पहले साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की एक दिन पहले रिलीज हुई ‘जेलर’ भी सिनेमाघरों में दस्तक देने के कुछ ही घंटों बाद ऑनलाइन लीक हो गई थी और ऐसा ही कुछ शाहरुख खान स्टारर ‘पठान’ जैसी बड़ी बॉलीवुड फिल्मों के साथ भी हुआ था.
बता दें कि कॉपीराइट अधिनियम 1957 के तहत पायरेसी एक दंडनीय कार्य और क्रिमिनल अपराध है.
‘गदर 2’ का क्या है प्लॉट?
‘गदर 2’ की बात करें तो, यह फिल्म 1971 के भारत- पाकिस्तान के बैकग्राउंड पर बेस्ड है और इस बार, सनी देओल द्वारा निभाए गए तारा सिंह के सामने एक और बड़ी चुनौती है जिसका सामना उन्हें अपने बेटे जीत (उत्कर्ष शर्मा द्वारा अभिनीत) और उसके प्यार के लिए करना पड़ता है. फिल्म का निर्देशन अनिल शर्मा ने किया है. अनिल ने ही ओरिजन ‘गदर एक प्रेम कथा’ का भी निर्देशन किया था.