Ott Release: अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की फिल्म 'ओएमजी 2' और सनी देओल की 'गदर 2' 11 अगस्त को एक साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. दोनों फिल्मों को क्रिटिक्स की तरफ से काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिले थे. वहीं दर्शकों ने भी 'ओएमजी 2' और 'गदर 2' फिल्म को खूब प्यार दिया. वैसे तो कमाई के मामले में 'गदर 2' ने बाजी मारी, लेकिन दर्शकों ने अक्षय की 'ओएमजी 2' को भी खूब प्यार दिया था. फिल्म का कॉनसेप्ट लोगों को खूब पसंद आया. 


इस दिन ओटीटी पर रिलीज होगी 'गदर 2' और 'ओएमजी 2'
वहीं सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद अब ये दोनों फिल्में ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार हैं. सोशल मैसेज पर आधारिक 'ओएमजी 2' 8 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है. नेटफ्लिक्स ने इसे लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी है.






वहीं सनी देओल की गदर 2 6 अक्टूबर को जी5 पर रिलीज हो रही हैं. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर भी सनी की फिल्म ने बाजी मार ली है. 






बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
वहीं बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो 'ओएमजी 2' ने अपनी लागात के अनुसार ठीक-ठाक कमाई कर ली थी. अक्षय कुमार की इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 150.17 करोड़ की लाइफटाइम कमाई की. वहीं 'गदर 2' ने तो बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. अनिल शर्मा के निर्देशन में ‘गदर 2’ का अब तक का कुल कलेक्शन 525 करोड़ है. बता दें कि 'गदर 2' सनी देओल की पहली सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली फिल्‍म भी बन चुकी है.


जवान' के सामने नहीं टिक पाईं गदर 2
वहीं शाहरुख खान की 'जवान' के रिलीज होने के बाद से ही सनी देओल की 'गदर 2' की कमाई पर गहरा असर पड़ना शुरू हो गया था. जवान के तूफान के बीच 'गदर 2' टिक नहीं पाई और फिल्म की कमाई में भारी गिरावट भी देखने को मिला


ये भी पढ़ें: Sai Pallavi Family and Education: पढ़ाई में शानदार और एक्टिंग में दमदार हैं साई पल्लवी, जानिए कितनी पढ़ी लिखी हैं साउथ स्टार