कमाई में सनी देओल के सामने सब फीके, अब तक कोई नहीं तोड़ पाया 'गदर 2' का ये रिकॉर्ड
Gadar 2 Record: 'गदर 2' इसी साल 11 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 40.1 करोड़ की ओपनिंग की थी तो वहीं फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 525.45 करोड़ रुपए था.
![कमाई में सनी देओल के सामने सब फीके, अब तक कोई नहीं तोड़ पाया 'गदर 2' का ये रिकॉर्ड Sunny deol Gadar 2 top on Second Sunday box office collection Animal fourth कमाई में सनी देओल के सामने सब फीके, अब तक कोई नहीं तोड़ पाया 'गदर 2' का ये रिकॉर्ड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/11/44ab8ffd0a753f8d6c9786d5b16b6cdb1702288807911646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gadar 2 Record: इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' का जलवा है. फिल्म हर रोज धांसू कमाई कर रही है और पुराने रिकॉर्ड तोड़ रही है. 'एनिमल' ने 10 दिनों में 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. 'एनिमल' के अलावा इस साल जवान, पठान और सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' ब्लॉकबस्टर फिल्में रही हैं. इन सभी ने काफी अच्छा कलेक्शन किया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि धांसू कलेक्शन के बावजूद कोई भी फिल्म अब तक 'गदर 2' का एक रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई है?
'गदर 2' इसी साल 11 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 40.1 करोड़ की ओपनिंग की थी तो वहीं पहले संडे को 51.7 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया था. यहां तक कि फिल्म ने दूसरे संडे को भी इतनी धुआंधार कमाई की थी कि अभी तक कोई भी फिल्म इस रिकॉर्ड तो नहीं तोड़ सकी है. बता दें कि घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 'गदर 2' का लाइफटाइम कलेक्शन 525.45 करोड़ रुपए था.
सेकेंड संडे को सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म
बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड की मानें तो 'गदर 2' ने सेकेंड संडे को 38.90 करोड़ रुपए की धमाकेदार कमाई की थी. यह दूसरे रविवार को किया जाने वाला अब तक का सबसे हाइएस्ट कलेक्शन है. इसके बाद दूसरे नंबर पर 'बाहुबली 2' है जिसने दूसरे संडे को 34.50 करोड़ रुपए कमाए थे. तीसरे नंबर पर 'जवान' (34.26 करोड़), चौथे नंबर पर 'एनिमल' (33.53 करोड़) और पांचवे नंबर पर 'दंगल' (30.69 करोड़) है.
सेकेंड संडे में ज्यादा कमाने वाली टॉप 10 फिल्में
1. | 'गदर 2' | 38.90 करोड़ |
2. | बाहुबली 2 | 34.50 करोड़ |
3. | जवान | 34.26 करोड़ |
4. | 'एनिमल' | 33.53 करोड़ |
5. | दंगल | 30.69 करोड़ |
6. | संजू | 28.05 करोड़ |
7. | पठान | 27.50 करोड़ |
8. | द कश्मीर फाइल्स | 26.20 करोड़ |
9. | बजरंगी भाईजान | 24.05 करोड़ |
10. | द केरला स्टोरी | 23..25 करोड़ |
View this post on Instagram
'गदर: एक प्रेम कथा' का सीक्वल है 'गदर 2'
'गदर 2' साल 2001 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गदर: एक प्रेम कथा' का सीक्वल है. फिल्म को अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया था जिसमें सनी देओल के साथ अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर अहम किरदार में हैं.
ये भी पढ़ें: Christmas 2023: ओटीटी बनाए क्रिसमस को मजेदार, बच्चों को घर बैठे दिखाएं ये फिल्में
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)