Gadar 2 के विलेन मनीष वाधवा को लोग पाकिस्तान से कर रहे हैं मैसेज, खूंखार किरदार फैंस का दिल रहा है जीत
Gadar 2: सनी देओल की गदर 2 में मनीष वाधवा विलेन के किरदार में नजर आने वाले हैं. मनीष को ट्रेलर के बाद अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
Gadar 2: सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म गदर 2 को रिलीज होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है और इसने भी रिकॉर्ड बनाने शुरू कर दिए हैं. गदर 2 में पहले पार्ट की ही स्टारकास्ट नजर आने वाली है. गदर में विलेन के किरदार में अमरीश पुरी नजर आए थे अमरीश पुरी इस दुनिया में नहीं रहे हैं तो विलेन का किरदार मनीष वाधवा ने निभाया है. जब से गदर 2 का ट्रेलर रिलीज हुआ है तब से मनीष सुर्खियों में बन गए हैं उनका खूंखार अंदाज फैंस को पसंद आ रहा है. ट्रेलर के बाद मिल रहे रिस्पॉन्स के बारे में मनीष ने एक इंटरव्यू में बताया. सनी देओल के साथ काम करने का एक्सपीरियंस शेयर किया.
आजतक से खास बातचीत में मनीष ने अपने किरदार के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि वह एक्साइटिड होने के साथ नर्वस भी हैं क्योंकि लोग फिल्म रिलीज होने के बाद उनकी तुलना अमरीश पुरी से करने वाले हैं. उन्होंने गदर में विलेन के किरदार को अमर कर दिया था. मैं ये तुलना बिल्कुल भी नहीं चाहता हूं. तुलना बराबर वालों के बीच होती है. मेरी औकात और मेरा काम उनके लेवल को छू नहीं सकता है.
पाकिस्तान से आ रहे हैं मैसेज
मनीष ने बताया कि जब से गदर 2 का ट्रेलर रिलीज हुआ है. लोग उन्हें बहुत पसंद कर रहे हैं. लोग उन्हें इंस्टाग्राम पर ढूंढ-ढूंढकर मैसेज कर रहे हैं. मनीष ने कहा- लोगों के प्यार भरे मैसेज पाकिस्तान तक से आ रहे हैं. मजे की बात ये है कि लोग विलेन को लव यू सर लिख रहे हैं.
सनी के साथ ऐसा है काम करने का एक्सपीरियंस
मनीष वाधवा ने सनी देओल के साथ काम करने का अनुभव भी शेयर किया. उन्होंने कहा- सनी एक अच्छे टीम प्लेयर है. वे अपने साथ पूरी टीम के परफेक्शन के बारे में सोचते हैं. उनसे काफी कुछ सीखने को मिला. ऐसे ही कोई सुपरस्टार नहीं बन जाता है.
गदर 2 की बात करें तो ये फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इसमें सनी देओल, अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर अहम किरदार निभाते नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें: Chandramukhi 2: ग्रीन साड़ी, घुंघराले बाल और तीखे तेवर में दिखीं कंगना रनौत, सामने आया फर्स्ट लुक