Gadar : सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म गदर 2 (Gadar 2) रिलीज होने के लिए तैयार है. ये फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. 22 साल पहले गदर रिलीज हुई थी जो ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई थी. गदर 2001 में रिलीज हुई थी. जिसमें सनी देओल, अमीषा पटेल लीड रोल में नजर आए थे. इस फिल्म में सनी देओल के बेटे का किरदार अनिल शर्मा के सगे बेटे उत्कर्ष शर्मा ने निभाया था. इस फिल्म के क्लाइमैक्स का एक सीन ऐसा था जिसमें अनिल ने अपने बेटे की जान तक खतरे में डाल दी थी. उन्होंने खुद इसका खुलासा किया था.
कोइमोइ की रिपोर्ट के मुताबिक अनिल शर्मा ने एक बार फिल्म के क्लाइमैक्स एक्शन सीन की शूटिंग के बारे में बात की थी. इस सीन को ट्रेन पर शूट किया गया था.
रोंगटे खड़े हो जाते हैं
अनिल शर्मा ने बताया था सबसे चैलेंजिग सीक्वेंस क्लाइमैक्स का था. जिसमें सनी देओल को मेरे बेटे उत्कर्ष को अपने कंधे पर उठाकर ट्रेन की छत अमीषा के साथ साथ भागना थआ. उत्कर्ष सनी के कंधे पर था और उन्हें एक कंपार्टमेंट से दूसरे कंपार्टमेंट तक भागना था. ट्रेन स्पीड में थी जिसकी वजह से ये और मुश्किल हो रहा था. जब भी मैं ये सीन याद करता हूं तो घबरा जाता हूं और रोंगटे खड़े हो जाते हैं.
आंखें कर ली थीं बंद
अनिल ने बताया इस सीन को डायरेक्ट करते हुए मुझे याद है मैंने अपनी आंखें बंद कर ली थीं और मेरे दिमाग में कई सवाल चल रहे थे. जब मैं ट्रेन रुकने का साउंड सुनता था तब ही आंखें खोलता था. ये मेरे करियर का सबसे मुश्किल सीन है. मैं खुद से सवाल पूछता था, अगर कुछ हो जाता तो? मुझे अपने बेटे को सनी के कंधे पर नहीं बैठाना चाहिए था, मैंने बहुत बड़ा खतरा उठाया था. मैंने सनी पर भरोसा किया और उन्होंने सीन पूरा किया.