Throwback: Raveena Tandon को रोता देख Sunny Deol को आया था जमकर गुस्सा, पहुंच गए थे Akshay Kumar से भिड़ने !
Akshay Sunny Friendship: फिल्म 'जिद्दी' की शूटिंग के दौरान रवीना टंडन (Raveena Tandon) की आंखों में आंसू देखकर सनी देओल (Sunny Deol) को जमकर गुस्सा आया था, जिसके बाद वह अक्षय से भिड़ने पहुंच गए थे.
Akshay Kumar Raveena Tandon Relationship: बॉलीवुड एक्टर्स की लाइफ में कई ऐसे किस्से होते हैं जिनसे फैंस वाकिफ नहीं होते. ऐसा ही एक किस्सा है जब रवीना टंडन (Raveena Tandon) को रोता देख सनी देओल (Sunny Deol) इतना नाराज हो गए थे कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) से भिड़ने के लिए पहुंच गए थे. सनी देओल (Sunny Deol) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के बीच टेंशन इतनी बढ़ गई थी कि इसे सुलझाने के लिए ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) को बीच में आना पड़ा था.
दरअसल, फिल्म 'जिद्दी' की शूटिंग के दौरान रवीना टंडन (Raveena Tandon) काफी परेशान और रोती रहती थीं. रवीना टंडन (Raveena) की यह हालत देखने के बाद सनी देओल (Sunny Deol) ने उनसे सवाल किया कि आखिर कारण क्या है. रिपोर्ट्स के मुताबिक रवीना टंडन ने अपने परेशान होने का काऱण अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को बताया था. ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि जिद्दी की शूटिंग से पहले रवीना टंडन (Raveena Tandon) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) एक-दूसरे को डेट कर रहे थे, लेकिन किसी कारण से उनका ब्रेकअप हो गया. फिर अक्षय कुमार का नाम भी दूसरी एक्ट्रेस के साथ जुड़ने लगा जिससे रवीना परेशान हो गईं.
View this post on Instagram
शादी के बाद और भी निखर गया है Ankita lokhande का रूप, देखें उनके 5 बेस्ट लुक
रवीना टंडन (Raveena and Sunny Deol) को परेशान देख, सनी देओल नाराज हो गए और उन्होंने खुद अक्षय कुमार से जाकर बात करने का फैसला लिया. इस वाक्या के बाद सनी देओल और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) में लंबे समय तक कोई बातचीत नहीं हुई. अक्षय कुमार और सनी देओल में कड़वाहट इतनी बढ़ गई कि इसे कम करने के लिए ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने पहला कदम बढ़ाया. ट्विंकल (Twinkle Khanna) ने अपनी और अक्षय की शादी में सनी देओल को इनवाइट किया और फिर दोनों एक्टर्स में दोस्ती कराई.