भाई सनी देओल के सांसद बनने से खुश हैं अभय, कहा- वो राजनीति में सही मंशा से आये हैं
अभय इस वक्त अपने अगले प्रोजेक्ट ‘चॉप्सटीक’ का प्रचार कर रहे हैं, जो नेटफ्लिक्स पर 31 मई को रिलीज होगा. सचिन यारदी निर्देशित फिल्म में मिथिला पार्कर ने भी अभिनय किया है.

मुंबई: अभिनेता अभय देओल ने मंगलवार को कहा कि लोकसभा चुनाव में गुरदासपुर सीट से अपने भाई सनी देओल की जीत से वह खुश हैं. अभय ने कहा कि सनी को समाज के लिये कुछ अच्छा काम करने का जुनून है और इसी कारण उन्होंने राजनीति में आने का फैसला किया.
अभिनेता ने कहा, ‘‘उन्हें लोगों के लिये कुछ अच्छा करने का जुनून है और वह सही मंशा से ही इसमें आये हैं. राजनीति एक अलग तरह का खेल है और हम लोग कोई नेता नहीं हैं.’’
अभय ने कहा, ‘‘मैं उनके लिये खुश हूं और मैं समझता हूं कि वह इसे करना चाहते हैं. मुझे यकीन है कि वह इसमें भी अच्छा करेंगे. मेरा भी मानना है कि अगर आपका दिल साफ है और आपकी नीयत अच्छी है तो आप अपना रास्ता तलाश ही लेते हैं.’’
अभय इस वक्त अपने अगले प्रोजेक्ट ‘चॉप्सटीक’ का प्रचार कर रहे हैं, जो नेटफ्लिक्स पर 31 मई को रिलीज होगा. सचिन यारदी निर्देशित फिल्म में मिथिला पार्कर ने भी अभिनय किया है.
सास बहू और साजिश (29.05.2019): देखिए आज का फुल एपिसोड
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

