Filmy Kissa: अक्षय कुमार बॉलीवुड के खिलाड़ी कहे जाते हैं. एक्टर ने इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक फिल्में दी है. हालांकि इन दिनों उनकी फिल्में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पहले भी एक दौर ऐसा रहा है जब अक्षय कुमार की फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही थीं? तब अक्षय को अपना करियर चमकाने के लिए वो फिल्म हाथ लगी जिसे सनी देओल ने छोड़ दिया था.


दरअसल प्रोड्यूसर-डायरेक्टर सुनील दर्शन एक फिल्म बना रहे थे जिसके लिए उन्होंने सनी देओल को कास्ट किया था. लेकिन जब सनी देओल ने स्क्रिप्ट सुनी तो उन्होंने सुनील को कुछ बदलाव करने के लिए कहा. हालांकि डायरेक्टर ऐसा नहीं करना चाहते थे और ऐसे में सनी देओल ने फिल्म करने से मना कर दिया.


सनी-सुनील का हो गया था झगड़ा
लल्लनटॉप की मानें तो कहा ये भी जाता है कि उसी समय सनी देओल 'लंदन' नाम की एक फ़िल्म प्रोड्यूस कर रहे थे. इस फ़िल्म के डायरेक्शन के लिए सनी ने सुनील दर्शन को बुलाया. फिल्म की शूटिंग के बीच ही सनी और सुनील के बीच कुछ बहस हो गई और बाद में सनी देओल ने अपनी फिल्म खुद डायरेक्ट की जो 'दिल्लगी' नाम से रिलीज हुई. वहीं सनी सुनील दर्शन के डायरेक्शन वाली उनकी फिल्म से भी अलग हो गए. 



अक्षय कुमार ने सुनील से मांगा था काम
सुनील दर्शन ने सनी देओल के बाद अपनी फिल्म में अजय देवगन को कास्ट करने का सोचा. दोनों में बात फाइनल हो गई, लेकिन अजय के फिल्म साइन करने से पहले ही सुनील के पास एक फोटो आया. ये फोन किसी और का नहीं, अक्षय कुमार का था, जिन्होंने सुनील दर्शन से काम मांगा. उस समय अक्षय की एक दर्जन से ज्यादा फिल्में फ्लॉप हो गई थीं. ऐसे में अक्षय को फिल्म में कास्ट करना सुनील के लिए बड़ा रिस्क था.



इस वजह से दर्शन ने अक्षय को दिया मौका
तमाम फैक्ट्स से परे सुनील दर्शन ने सोचा कि अक्षय कुमार खुद चलकर उनसे काम मांगने आए हैं तो वो फिल्म में किसी तरह से दखल नहीं देंगे. इसीलिए दर्शन ने अक्षय को अपनी फिल्म में कास्ट कर लिया. ये फिल्म थी 'जानवर' जो 1999 में रिलीज हुई और एक शानदार हिट रही. इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस करिश्मा कपूर और शिल्पा शेट्टी भी थीं.



अक्षय-सुनील ने एक साथ कई फिल्मों में किया काम
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट की मानें तो 'जानवर' के बाद अक्षय कुमार ने सुनील दर्शन से कहा था कि वे उनके साथ अपनी अगली 100 फिल्मों का कॉन्ट्रैक्ट कर लें. अक्षय कुमार और सुनील दर्शन ने बाद में एक साथ लगातार 5 से 6 फिल्में कीं.


ये भी पढ़ें: खेसारी लाल यादव की इस एक्ट्रेस ने धर्म के लिया उठाया था बड़ा कदम, डेब्यू के दो साल बाद ही शोबिज को कहा अलविदा