युद्ध पर बनी इस जबरदस्त फिल्म का बजट था महज 10 करोड़, बॉक्स ऑफिस पर हुई थी पैसों की बारिश, छा गए थे गाने और डायलॉग्स
Border Box Office Collection: 'बॉर्डर' के सीक्वल की अनाउंसमेंट कर दी गई है. अगर आपने इसका पहला पार्ट नहीं देखा है तो एक बार इस ओटीटी पर देख लेना चाहिए, देशभक्ति फिर से जाग उठेगी.
![युद्ध पर बनी इस जबरदस्त फिल्म का बजट था महज 10 करोड़, बॉक्स ऑफिस पर हुई थी पैसों की बारिश, छा गए थे गाने और डायलॉग्स sunny deol movie Border box office collection budget dialogues songs cast know everything युद्ध पर बनी इस जबरदस्त फिल्म का बजट था महज 10 करोड़, बॉक्स ऑफिस पर हुई थी पैसों की बारिश, छा गए थे गाने और डायलॉग्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/13/ca2ed908edd84231219b8953c21d1dd61718270711263950_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Border Box Office Collection: देशभक्ति फिल्में हमेशा पसंद की जाती हैं और ऐसी फिल्में लोगों के दिलों को छू जाती हैं. जब भी देशभक्ति फिल्मों की बात होती है तो दिमाग में सनी देओल का नाम सबसे पहले आता है. सनी देओल ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति फिल्में की हैं. अब उन्होंने अपनी एक सुपरहिट देशभक्ति फिल्म के सीक्वल की अनाउंसमेंट की है.
सनी देओल की ब्लॉकबस्टर फिल्म बॉर्डर 1997 के सीक्वल की अनाउंसमेंट 13 जून को कर दी गई है. इसका एक वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, 'एक फौजी अपने 27 साल पुराने वादे को पूरा करने आ रहा है फिर से. भारत की सबसे बड़ी वॉर फिल्म बॉर्डर 2 जिसे भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता, निधि दत्ता ने प्रोड्यूसर किया है और फिल्म को अनुराग सिंह डायरेक्ट करेंगे.'
View this post on Instagram
'बॉर्डर' 1997 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
13 जून 1997 को रिलीज हुई जे पी दत्ता के निर्देशन में बनी फिल्म बॉर्डर में सनी देओल, सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ, अक्षय खन्ना, पुनीत इस्सर, पूजा भट्ट, कुलभूषण खरबंदा जैसे कलाका नजर आए थे. फिल्म के एक-एक डायलॉग्स लोगों के दिलों में बस गए थे और 'संदेशे आते हैं' तो आज भी पसंद किया जाता है. इस फिल्म को आप यूट्यूब पर फ्री में और अमेजॉन प्राइम वीडियो पर सबस्क्रिब्शन के साथ देख सकते हैं.
Sacnilk के मुताबिक, फिल्म बॉर्डर का बजट 10 करोड़ रुपये था और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 64.98 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म को जब लोग थिएटर में देखने जाते थे तब थिएटर्स में 'भारत माता की जय' की गूंज सुनाई देती थी लोग इस फिल्म से काफी कनेक्ट हो गए थे.
'बॉर्डर' 1997 की कहानी
साल 1971 में भारत-पाक के बीच लोंगेवाला युद्ध हुआ था. लोंगेवाला राजस्थान का एक कस्बा जहां पोस्ट पर करीब 2000 पाकिस्तानी फौज ने मात्र 120 जवानों पर हमला कर दिया था. फिल्म बॉर्डर में उस युद्ध को विस्तार से समझाया गया है.
बताया जाता है कि उस युद्ध क दौरान जब भारतीय सेना पूरी तरह से पाकिस्तानी फौजियों से घिर गई थी और भारतीय वायु सेना से सहायता मिलने के बाद कुछ सैनिकों को बचा लिया गया था. ये एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म थी जिसे आज भी सनी देओल की बेस्ट फिल्मों में एक माना जाता है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)