Sunny Deol Bungalow Auction: सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म ‘गदर 2’ (Gadar 2) की सक्सेस के बीच एक्टर के बंगले से जुड़ी जो खबर सामने आई जिसने सभी को हैरान कर दिया. एक तरफ सनी देओल की फिल्म 400 करोड़ रुपए कमाने वाली है, वहीं दूसरी तरफ खबर ये थी कि एक्टर करोड़ों के कर्ज़ में डूबे हैं जिसकी वजह से उनका मुंबई स्थित 55 करोड़ रुपये का बंगला नीलाम होने वाला था. हालांकि लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक एक्टर का बंगला अब नीलम नहीं हो रहा है.


चलिए इन सारी खबरों के बीच नज़र डालते हैं सनी देओल की प्रॉपर्टी पर...
कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो सनी देओल के पास 130 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति है. वहीं इनकम की बात करें तो एक्टर एक मूवी के लिए करीब 5 से 6 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. हालांकि गदर 2 के लिए सनी पाजी ने अपनी फीस बढ़ा दी है. इस सुपरहिट फिल्म के लिए एक्टर ने 20 करोड़ चार्ज किए हैं.

सनी देओल के बंगले में क्या है खास?
सनी देओल का ये  बंगला काफी आलीशान है. इसमें पार्किंग से लेकर स्विमिंग पूल, मूवी थिएटर, हेलीपैड एरिया और आराम करने वाली सभी सुविधाएं हैं. इसके अलावा बंगला में अच्छा खासा गार्डन एरिया भी है.

इतनी संपत्ति के बाद भी कर्ज में सनी देओल?
जानकारी के अनुसार ‘गदर 2’ में 20 करोड़ की भारी भरकम फीस लेने वाले सनी देओल पर करीब 53 करोड़ रुपए का कर्ज है. इस बात का खुलासा खुद एक्टर ने लोकसभा चुनाव के दौरान संपंति का जो ब्यौरा दिया था,उसमें किया था. इसमें एक्टर ने बताया था कि उनकी वाइफ पूजा देओल और उनपर लगभग 53 करोड़ का कर्जा है. साथ ही उनपर करीब 1 करोड़ रुपये का जीएसटी भी बकाया है.



बंगला खऱीदने के लिए एक्टर ने लिया था बैंक से लोन


सनी देओल पर ये कर्ज तब हुआ था जब उन्होंने अपने मुंबई वाला आलीशान बंगला खरीदने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा से लोन लिया था. एक्टर को वो लोन 55.99 करोड़ रुपये के ब्याज के साथ भरना था. लेकिन सनी ने ये कर्ज नहीं चुकाया जिस वजह से उनका बंगला नीलाम किया जा रहा था जो कि अब नहीं हो रहा है.

अब क्यों नीलाम नहीं होगा बंगला?
बैंक ऑफ बड़ौदा ने पहले एक अखबार में सनी देओल के बंगले का नोटिस जारी किया था और कहा था कि 25 सिंतबर को इसकी नीलामी की जाएगी. हालांकि अब बैंक ने कुछ टेक्निकल रीज़न बताकर इस नोटिस को वापस ले लिया है.


यह भी पढ़ें-


Pankaj Tripathi Father Death: नहीं रहे 'ओएमजी 2' एक्टर पंकज त्रिपाठी के पिता बनारस त्रिपाठी, 98 साल की उम्र में हुआ निधन