श्रीदेवी की मौत पर बोले सनी देओल- दुनिया उन्हें हमेशा याद रखेगी
श्रीदेवी 54 वर्ष की थीं. उनके असामयिक निधन से बॉलीवुड सदमे में है.
नई दिल्ली: अपने दमदार अभिनय से सिने प्रेमियों के दिलों पर राज करने वाली दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी का दुबई में बीती रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. ‘सदमा’, ‘चांदनी’, ‘लम्हे’ से लेकर ‘इंग्लिश विंग्लिश’ और ‘मॉम’ आदि फिल्मों में तक विविधतापूर्ण किरदारों को पर्दे पर सजीव बनाने वाली श्रीदेवी 54 वर्ष की थीं. उनके असामयिक निधन से बॉलीवुड सदमे में है. उनके निधन को लेकर बॉलीवुड की गई जानीमानी हस्तियों ने सोशल मीडिया पर अपना शोक व्यक्त किया. श्रीदेवी के निधन पर उनके साथ कुछ फिल्मों में काम कर चुके सनी देओल ने भी अपना दुख जताया है.
श्रीदेवी के साथ सिर्फ स्क्रीन शेयर करने की खातिर शाहरुख और सलमान ने साइन कर ली थीं ये फिल्में
सनी देओल ने श्रीदेवी की एक मुस्कुराती हुई तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, ''जब कैमरा रोल होता था तो श्रीदेवी पूरे फ्लोर में जगमगाहट भर देती थीं. हमने साथ में कुछ ही फिल्में की थीं. मैंने उनके साथ काम के दौरान खूब इन्जॉय किया और हम कभी-कभी ही बात करते थे. उनके फैंस उन्हें हमेंशा याद रखेंगे, पूरी दुनिया उन्हें हमेंशा याद रखेगी.''
The moment the camera rolled SHREE would light up the floor ........... We did a few films together and I enjoyed working with her though we rarely spoke. I am going to miss her. Her fans r going to miss her the world is going to miss her. pic.twitter.com/6NyNi2Krf1
— Sunny Deol (@iamsunnydeol) February 25, 2018
बता दें कि श्रीदेवी और सनी देओल ने करीब 6 फिल्मों में साथ-साथ काम किया था. उन्होंने साथ-साथ 'चालबाज' (1989), 'निगाहें' (1989), 'जोशीले' (1989), 'मैं तेरा दुश्मन' (1989), 'राम अवतार' (1988) और 'सल्तनत' (1986) जैसी फिल्मों में काम किया था.
दिलचस्प रही है श्रीदेवी-बोनी कपूर की लव स्टोरी, 10 लाख मांगने पर देते थे 11 लाख फीस
इसके अलावा अमिताभ बच्चन, प्रियंका चोपड़ा, सिद्धार्थ मल्होत्रा, हेमा मलिनी और सुष्मिता से जैसे सभी सितारों ने उनके निधन पर दुख व्यक्त किया है. सबसे पहले बिग बी ने उनकी मौत पर अपनी संवेदना व्यक्त की. उन्होंने लिखा, ‘‘पता नहीं क्यों, कुछ अजीब सी बेचैनी महसूस कर रहा हूं.’’ प्रियंका ने लिखा, ‘‘मेरे पास शब्द नहीं हैं. श्रीदेवी से प्यार करने वाले हर शख्स के लिये मेरी संवेदनाएं हैं. दुखद दिन. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे.’’
सुष्मिता सेन ने ट्वीट कर कहा, "मैंने अभी दिल का दौरा पड़ने की वजह से श्रीदेवी मैम के निधन की खबर सुनी. मैं सदमे में हूं." मधुर भंडारकर ने ट्वीट कर कहा, "श्रीदेवी के निधन की खबर सुनी, अविश्वसनीय और दिल दुखाने वाला क्षण। भारतीय सिनेमा की प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों में एक. भगवान उनके परिवार को शक्ति दे."
यह भी पढ़ें-
जानें कैसे बॉलीवुड की लेडी सुपरस्टार की ‘चांदनी’ में छुप गए थे रिषी कपूर-विनोद खन्ना
54 की उम्र में श्रीदेवी ने दुनिया को कहा अलविदा, यहां देखें उनकी आखिरी तस्वीरें
सिर्फ हिंदी ही नहीं तमिल, तेलुगू और मलयालम की भी स्टार थीं श्रीदेवी