Bhaiaji Superhit Critics Review: सुपरहिट नहीं, समीक्षकों की नज़र में 'फ्लॉप' है 'भैय्याजी', मिली है बहुत खराब रेटिंग
Bhaiaji Superhit Critics Review:
Bhaiaji Superhit Critics Review: अभिनेता सनी देओल की फिल्म 'भैयाजी सुपरहिट' आज सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज हो चुकी है. अभिनेत्री प्रीति जिंटा इस फिल्म से एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं. इस फिल्म में अरशद वारसी, श्रेयस तलपड़े और अमीषा पटेल भी एक्टिंग करते नज़र आएंगे. इन सभी सितारों को तो इस फिल्म की रिलीज का काफी समय से इंतजार था लेकिन क्या ये फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतर पाई है?
समीक्षकों ने इस फिल्म के बारे में जो लिखा है उससे जानकर तो लगता है कि ये फिल्म अपने बजट का पैसा भी नहीं निकाल पाएगी. फिल्म समीक्षकों ने इस फिल्म को बहुत ही खराब बताया है. आपको बताते हैं कि किसने इस फिल्म के बारे में क्या लिखा है और कितनी रेटिंग दी है.
अंग्रेजी अखबार Indian Express की समीक्षक शुभ्रा गुप्ता ने इस फिल्म ज़ीरो रेटिंग दी है. ऐसा कम ही होता है जब कोई समीक्षक किसी फिल्म को रेटिंग ही ना दे. उन्होंने बताया है कि ये फिल्म इतनी बेकार है कि उसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. साथ ये ही ये भी लिखा है कि ये इस साल की सबसे खराब फिल्मों में से एक है.
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने शादी में आए मेहमानों की दिया ये खास तोहफा
हिंदी सिनेमा के जाने माने समीक्षक अजय ब्रह्मात्मज ने इस फिल्म दो रेटिंग देते हुए लिखा है कि सनी देओल से बेजरूरत एक्शन करवाया गया है. आगे उन्होंने लिखा है, ''बिखरी कहानी की वजह से अरशद वारसी और श्रेयस तलपडे अपनी संजीदगी के बावजूद प्रभावित नहीं कर पाते. प्रीति जिंटा और अमीषा पटेल के किरदारों को ढंग से नहीं रच गया है. प्रीति किसी तरह अपनी भूमिका का निर्वाह कर ले जाती है. अमीषा पटेल को देख कर कोफ्त होती है.
शादी रचाने के बाद दो जगह ग्रैंड रिसेप्शन देंगे प्रियंका और निक, यहां हैं Wedding की पूरी डिटेल्स
बॉलीवुड हंगामा ने इस फिल्म को 1.5 स्टार देते हुए लिखा है कि ये हाल में रिलीज हुई सनी देओल की फिल्मों में से सबसे खराब है और डायरेक्शन भी उलझा हुआ है. फिल्म की स्क्रिप्ट भी ढ़ीली है.
कहानी की बात करें तो इसमें सनी देओल यूपी के डॉन हैं और उनका नाम भैय्या जी हैं. उनकी पत्नी के रोल में प्रीति ज़िंटा हैं. सनी देओल को एक फिल्म के लिए कास्ट किया जाता है जहां वो हिरोइन अमीशा पटेल से रोमांस भी करते दिखते हैं. इस वजह से पति-पत्नी के रिश्तों में दरार भी आ जाती है. इसमें प्रीति जिंटा के किरदार का नाम सपना दूबे है जो किसी से डरती नहीं है. फिल्म के कैरेक्टर को लेकर उसके पोस्टर पर लिखा गया है, “सपना दुबे, भैय्याजी की धरम पत्नी और गरम पत्नी, बात कम, गोली ज़्यादा चलाती हैं.”
इसमें सनी देओल के भारी भरकम डायलॉग्स भी हैं जैसे, ''नतीजों की सोचकर फैसले लेना हमारी फितरत नहीं है. नतीजे हमारे फैसलों से बदल जाया करते हैं.'' हालांकि रिव्यू देखकर ये लग रहा है कि दर्शक इतने भारी भरकम बातों को बर्दाश्त नहीं कर पाएंगे.
इस फिल्म को लेकर प्रीति जिंटा का स्पेशल इंटरव्यू