करण देओल के रिसेप्शन में सनी देओल, रणवीर सिंह ने स्टेज पर मचाया 'गदर', सोनू निगम ने बांधा समा, फंक्शन की Inside Videos
Karan Deol Reception: रविवार को सनी देओल के बेटे करण देओल और दृशा आचार्य के रिसेप्शन में रणवीर सिंह, सनी और करण के साथ स्टेज पर डांस करते नजर आए. देखें फंक्शन की Inside Videos...
![करण देओल के रिसेप्शन में सनी देओल, रणवीर सिंह ने स्टेज पर मचाया 'गदर', सोनू निगम ने बांधा समा, फंक्शन की Inside Videos sunny deol ranveer singh bobby deol dances on sonu nigam song at karan deol reception करण देओल के रिसेप्शन में सनी देओल, रणवीर सिंह ने स्टेज पर मचाया 'गदर', सोनू निगम ने बांधा समा, फंक्शन की Inside Videos](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/19/a7bd1cb4427ae2f97430113a981440f61687156178529779_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Karan Deol Reception: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल के बेटे करण देओल का 18 जून को मुंबई में वेडिंग रिसेप्शन रखा गया था. इस मौके पर रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, आमिर खान, सलमान खान, शत्रुघ्न सिन्हा जैसे कई स्टार्स शरीक हुए थे. फंक्शन में सिंगर सोनू निगम ने भी शानदार गाने गाकर समा बांध दिया.
करण की शादी को लेकर पूरा देओल परिवार शुरू से ही उत्साहित था. करण की प्री-वेडिंग फंक्शन में भी देओल परिवार के कई सदस्यों ने डांस परफॉर्मेंस दिया था. अब रिसेप्शन में भी करण अपने पापा सनी और एक्टर रणवीर सिंह के साथ स्टेज पर डांस करते नजर आए. सब सोनू निगम के गाने पर झूमते हुए दिखे.
Ranveer Singh, Sunny Deol and Sonum Nigam at Karan Deol Wedding reception♥️ pic.twitter.com/tJKWdgRLn9
— Ranveer Singh TBT (@Ranveertbt) June 18, 2023
करण संग पापा सनी ने किया डांस
करण और दृशा आचार्या की प्री-वेडिंग सेरेमनी 15 जून से शुरू हो गई थी. दोनों ने 18 जून की सुबह शादी की और शाम को उनका रिसेप्शन रखा गया था. करण-दृशा की शादी, रिसेप्शन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं. उनके रिसेप्शन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें करण और सनी गदर के गाने मैं निकला गडी लेके पर डांस करते नजर आ रहे हैं. यह गाना वहां मौजूद सिंगर सोनू निगम ही गा रहे हैं. स्टेज पर दृशा और सनी के छोटे बेटे राजवीर भी डांस करते दिख रहे हैं.
View this post on Instagram
पार्टी में रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, सनी देओल, दृशा आचार्य डांस फ्लोर पर साथ नजर आए. देखें वीडियो.
Ranveer, Deepika and Ranveer’s parents and sister dancing at Karan Deol’s wedding reception 😍❤️ So much fun! Beautiful family! 🥰🥰 #deepveer pic.twitter.com/bKJuoB7qHU
— DeepVeer Fanclub (@DeepVeer_FC) June 18, 2023
Ranveer Singh and Deepika Padukone dancing at Karan Deol Wedding reception 😍♥️ #DeepVeer pic.twitter.com/D38as1cfG3
— Ranveer Singh TBT (@Ranveertbt) June 18, 2023
Ranveer Singh & Deepika Padukone and Papa Bhavnani at Karan Deol Wedding reception
— Khadeejah❤️Ranveer (@KhadeejahRS) June 18, 2023
They were listening to Sonu Nigam who was performing 💕💕 pic.twitter.com/N7bqrGCEb7
करण-दृशा की लव स्टोरी
करण ने साल 2019 में फिल्म पल पल दिल के पास से अपना बॉलीबुड डेब्यू किया था. इसे सनी देओल ने लिखा था और साथ ही साथ डायरेक्ट और प्रोड्यूस भी किया था. करण की अगली फिल्म अपने 2 है, जिसमें सनी, बॉबी और धर्मेंद्र नजर आएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दृशा दुबई की एक ट्रैवल एजेंसी में मैनेजर है. करण और दृशा पिछले कई सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे, लेकिन दोनों ने अपना रिश्ता ऑफिशियल नहीं किया था.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)