Sunny Deol ने फैन पर गुस्सा करने वाले वीडियो पर किया रिएक्ट, कहा- मुझे दर्द हो रहा...
Sunny Deol Video: सनी देओल की गदर 2 के प्रमोशन के दौरान एक वीडियो वायरल हुई थी. इस वीडियो में सनी एक फैन पर चिल्लाते नजर आए थे.
Sunny Deol Reaction: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) इन दिनों अपनी फिल्म गदर 2 (Gadar 2) की सक्सेस एंजॉय कर रहे हैं. सनी देओल अभी भी फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. कुछ समय पहले सनी देओल का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें वह एयरपोर्ट पर एक फैन पर चिल्लाते नजर आए थे. सनी को एक फैन ने सेल्फी लेने के लिए अप्रोच किया था. सेल्फी लेते समय फैन ज्यादा समय ले रहे थे जिसके बाद सनी देओल को गुस्सा आ गया था और वह उस पर चिल्लाने लगे थे. सनी देओल ने अब अपने इस वायरल हो रहे वीडियो पर रिएक्ट किया है.
सनी देओल ने एक पॉडकास्ट में बताया है कि एयरपोर्ट पर उन्हें क्यों गुस्सा आ गया था. सनी ने बताया कि लगातार ट्रैवल करने और शरीर के थक जाने की वजह से भी उन्हें गुस्सा आ गया.
सनी देओल ने किया रिएक्ट
रणवीर अल्हाबादी के पॉडकास्ट में सनी देओल ने कहा- कई बार ऐसा होता है कि मैं लगातार घूम रहा था. हाल ही में मेरी कमर में भी दर्द हो गया था. लेकिन फिर भी मुझे ये काम करना था. कई बार ऐसा होता है कि मैं दर्द में होता हूं फिर भी मुझे कहीं जाना पड़ता है.
फैन्स के साथ कनेक्शन के बारे में सनी देओल ने बात करते हुए कहा-फैंस आपको बहुत प्यार करते हैं और आप उनके साथ ये शेयर करते हैं. कई बार ऐसा होता है कि फैन सेल्फी भी ले लेते हैं फिर भी वहां से नहीं जाते हैं. उस समय मैं ये नहीं देखता हूं कि कोई रिकॉर्ड कर रहा है. मैं सोच रहा होता हूं कि मुझे जाने दो. प्लीज समझिए. फैंस के साथ इमोशनल कनेक्शन होता है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो सनी देओल अपनी फिल्म गदर 2 की सक्सेस एंजॉय कर रहे हैं. ये फिल्म जल्द ही 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी. रक्षाबंधन के मौके पर फिल्म का कलेक्शन अच्छा हो रहा है. स्टारकास्ट की बात करें तो सनी देओल के साथ अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा, मनीष वाधवा और सिमरत कौर अहम किरदार निभाते नजर आए हैं.
ये भी पढ़ें: Gadar 2 BO Collection: रक्षाबंधन पर ‘गदर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर उड़ाया गर्दा, 20वें दिन भी जमकर छापे नोट, जानें- कलेक्शन