'मुझे पता नहीं था कि मैं किसे मार रहा हूं..', जब गाड़ी में तलवार, रॉड और हॉकी स्टिक रखकर चलते थे Sunny Deol, खो दिया था मेंटल बैलेंस
Sunny Deol On Carrying Weapons In Car: गदर 2 की सक्सेस के बाद अब सनी देओल ने अपने पुराने दिनों को याद किया है. उन्होंने खुलासा किया कि एक दौर में वे अपनी कार में हथियार रखा करते थे.
Sunny Deol On Carrying Weapons In Car: सनी देओल ने अपनी फिल्म 'गदर 2' के साथ बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी की है. उनकी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए और ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म बन गई है. ऐसे में सनी देओल के लिए यह साल काफी शानदार साबित हुआ है. क्योंकि कई फ्लॉप फिल्मों के बाद एक्टर की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की. फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर जहां 525.55 करोड़ का कलेक्शन किया तो वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म ने 685.7 करोड़ रुपए की कमाई की.
अपनी फिल्म की शानदार सक्सेस के बाद अब सनी देओल ने अपने पुराने दिनों को याद किया है. मैशेबल इंडिया को दिए हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सनी देओल ने अपनी जिंदगी से जुड़ा एक अनसुना किस्सा सुनाया. उन्होंने खुलासा किया कि एक दौर में वे अपनी कार में हथियार रखा करते थे और गुस्सा आने पर लड़ाई-झगड़े पर उतर आते थे. इसके बाद वे इन झगड़ों को पिता धर्मेंद्र से छिपाने के लिए मां की मदद लिया करते थे.
रैगिंग के शिकार हुए थे सनी देओल
'गदर 2' एक्टर ने कहा, 'मैं बहुत सारे झगड़ों में रहा हूं. हम अपनी कारों में तलवारें, लोहे की रॉड और हॉकी स्टिक रखते थे. यह उस समय की बात है, जब गिरोह हुआ करते थे. अब समय अलग है.' सनी देओल ने आगे बताया, 'मेरे हर जगह झगड़े हुए हैं. ब्रेबॉर्न स्टेडियम में भारत-न्यूजीलैंड मैच के दौरान मैं अपने दोस्तों के साथ था. कुछ लोगों को पता चला कि मैं धर्मेंद्र का बेटा हूं तो उन्होंने मेरी रैगिंग शुरू कर दी. फिर उन्होंने मुझ पर सिगरेट के टुकड़े फेंकना शुरू कर दिया.'
'मैं बस लोगों को पीटता रहा...'
सनी देओल कहते हैं कि रैगिंग से परेशान होकर उन्होंने अपना मेंटल बैलेंस खो दिया था. उन्होंने कहा, 'आखिरकार मैं एक सरदार हूं. मेरा दिमाग घूम गया और मुझे पता नहीं था कि मैं किसे मार रहा हूं, मैं बस लोगों को पीटता रहा. हम अजनबियों को हमारे साथ दौड़ने के लिए उकसाते थे. यही वह जिंदगी है जो हमने जी है.' सनी ने आगे कहा कि और उन्हें इन झगड़ों को अपने पिता से छिपाना पड़ता था और जब ये हालात बेकाबू हो जाते थे उनकी मां उन्हें हैंडल करती थीं.