PPDKP Teaser: सनी देओल के बेटे करन देओल और सहर बांबा की 'पल पल दिल के पास' का टीज़र रिलीज़
PPDKP Teaser: फिल्म 'पल पल दिल के पास' का निर्देशन सनी देओल खुद कर रहे हैं. इस फिल्म से वो अपने बेटे करन देओल को बड़ परदे पर लॉन्च कर रहे हैं.
![PPDKP Teaser: सनी देओल के बेटे करन देओल और सहर बांबा की 'पल पल दिल के पास' का टीज़र रिलीज़ Sunny Deol Releases Pal Pal Dil Ke Paas Teaser, Karan Deol, Sahher Bambba PPDKP Teaser: सनी देओल के बेटे करन देओल और सहर बांबा की 'पल पल दिल के पास' का टीज़र रिलीज़](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/08/05130334/pal-pal.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: पांच अगस्त 1983 को उस वक्त के सुपरस्टार धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल की पहली फिल्म 'बेताब' बड़े परदे पर रिलीज़ हुई थी. अब पूरे 36 साल के बाद सनी देओल के बेटे करण देओल की पहली फिल्म 'पल पल दिल के पास' का टीज़र जारी किया गया है. इस फिल्म का निर्देशन खुद सनी देओल कर रहे हैं. फिल्म में करण के साथ अभिनेत्री सहर बांबा भी डेब्यू कर रही हैं.
फिल्म का टीज़र शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर सनी देओल ने लिखा, "इनके प्यार से लेकर आपके प्यार तक. पल पल दिल के पास के टीज़र के साथ पहले प्यार के जादू और जोखिम में डुबकी लगाइए."
टीज़र में खूबसूरत लोकेशंस और बैक्ग्राउंड में रोमांटिक गाना चल रहा है. साथ ही करण देओल और सहर बांबा की फिल्म से पहली झलक भी इसमें दिखाई गई. इस फिल्म की कहानी स्क्रीनप्ले और डायलॉग्स जसविंदर सिंह बथ (जस्सी) और रविकिशन शंकर ने मिलकर लिखे हैं. फिल्म को ज़ी स्टूडियोस और सनी साउंड्स प्राइवेट लिटिमिटेड मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं.
आपको बता दें कि इस फिल्म में करन देओल और सहर बांबा के अलावा आकाश आहूजा, सचिन खाडेकर, सिमोन सिंह, मेगना मलिक, कामिनी खन्ना और आकाश धर जैसे कलाकार भी नज़र आएंगे. 'पल पल दिल के पास' अगले महीने 20 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
यहां देखें टीज़र...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)