Animal में भाई Bobby Deol के इस सीन को देख सीट से उठकर बाहर चले गए थे Sunny Deol, जानें क्या थी वजह?
एनिमल में बॉबी देओल ने अपने शानदार परफॉर्मेंस के लिए खूब वाहवाही बटोरी. वहीं अब सनी देओल ने फिल्म को लेकर एक खुलासा किया है, जहां उन्होंने बताया कि क्लाइमैक्स के दौरान वह सीट से उठकर बाहर चले गए थे.
![Animal में भाई Bobby Deol के इस सीन को देख सीट से उठकर बाहर चले गए थे Sunny Deol, जानें क्या थी वजह? Sunny Deol reveals he went out of his seat during bobby deol starrer animal climax scene Animal में भाई Bobby Deol के इस सीन को देख सीट से उठकर बाहर चले गए थे Sunny Deol, जानें क्या थी वजह?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/30/f6cfc343f1e572f8117acd3983755a4a1703945776239851_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sunny Deol On Animal Climax: रणबीर कपूर और बॉबी देओल की 'एनिमल' की रिलीज को करीब एक महीना हो चुका है, लेकिन अभी भी फिल्म चर्चा में है. संदीप रेड्डी वांगा की इस वॉयलेंट मूवी में बॉबी देओल अपने दमदार अभिनय से छाए रहें.
फिल्म में कम स्क्रीन स्पेस मिलने के बावजूद भी एक्टर ने अपने शानदार परफॉर्मेंस के लिए खूब वाहवाही बटोरी. वहीं अब सनी देओल ने फिल्म को लेकर एक खुलासा किया है, जहां उन्होंने बताया कि क्लाइमैक्स के दौरान वह सीट से उठकर सिनेमा के बाहर चले गए थे.
'एनिमल' में बॉबी देओल के इस सीन को देख बाहर चले गए थे सनी देओल
हाल ही में NDTV को दिए एक इंटरव्यू के दौरान सनी देओल कहते हैं कि 'एनिमल एक बेहतरीन फिल्म है. इस फिल्म को लोगों ने भी खूब पसंद किया. लेकिन जब मैं फिल्म देख रहा था तो क्लाइमैक्स के दौरान मैं अपनी सीट से उठकर बाहर चला गया था. मैं अपने भाई को मरता हुआ नहीं देख सकता. मैं इस सीन के बारे में और बात नहीं कर सकता.'
View this post on Instagram
बता दें कि फिल्म के क्लाइमैक्स के बारे में बॉबी देओल भी अपने इंटरव्यूज में बात कर चुके हैं. उन्होंने कहा था कि इस इमोशनल सीन को शूट करने के दौरान वह अपने बड़ी भाई सनी देओल को याद कर रहे थे, ताकि इमोशन्स बिल्कुल असली लगे. इस बात से तो सभी वाकिफ हैं कि सनी और बॉबी एक दूसरे पर जान छिड़कते हैं. दोनों भाईयों की बॉन्डिंग के चर्चे पूरी फिल्म इंडस्ट्री में मशहूर हैं.
ये है बॉबी देओल की अपकमिंग फिल्म
वहीं बॉबी देओल के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह बहुत जल्द साउथ के दिग्गज निर्देशक रविंद्र बॉबी के निर्देशन में बन रही फिल्म 'एनबीके 109' में नजर आने वाले हैं. इसके अलावा बॉबी की सुपरहिट वेब सीरीज आश्रम का चौथे सीजन भी इस साल आ सकता है.
ये भी पढ़ें: प्रभास ने 'सालार' की रिलीज के साथ बॉक्स ऑफिस पर बनाया ये रिकॉर्ड, सुपरस्टार रजनीकांत को भी छोड़ दिया पीछे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)