Sunny Deol On Nepotism: 'गदर 2' के प्रमोशन में बिजी सनी देओल इन दिनों इसके प्रमोशन के लिए जी जान से लगे हुए हैं. तारा सिंह बनकर फिर बड़े पर्दे पर लौट रहे सनी ने अब बॉलीवुड में भाई-भतीजीवाद पर अपनी राय रखी है. इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि ये पूरी बहस निराश लोगों द्वारा फैलाई गई है.इसमें कुछ गलत नहीं है.
एक्टर नहीं होते तो क्या होते सनी?
जब सनी देओल से पूछा गया कि वो एक्टर नहीं होते तो क्या होते? इसपर जवाब देते हुए उन्होंने आजतक से हुई बातचीत में कहा, 'पता नहीं जहां भी पापा होते जो कर रहे होते मैं वहीं होता.'
नेपोटिज्म में कुछ गलत नहीं - सनी देओल
जब सनी देओल से नेपोटिज्म के बारे में सवाल किया गया तो एक्टर ने कहा, 'ये सब सोच वो लोग फैलाते हैं जो निराश होते हैं और ये नहीं समझते कि जो आदमी... कि बाप अपने बेटे के लिए कर रहा है ना... कौनसी फैमिली है जो नहीं करती? और जो अपने बेटे के लिए करना चाहता है, तो उसमें बुरा क्या है? लेकिन कामयाब तो वो होगा जो खुद अपने आप आगे बढ़ेगा.'
'मैं अपने बेटों को एक्टर बनाने के बारे में नहीं सोच सकता'
सनी ने आगे कहा, 'मेरे पिता मुझे एक्टर बनाने के लिए राजी नहीं थे मैं अपने बेटों को एक्टर बनाने के बारे में नहीं सोच सकता... पापा इतने बड़े आइकन हैं और मैंने अपनी पहचान बनाई और मैं यहां हूं. मैं अपने पिता की तरह नहीं हूं, लेकिन हम काफी हद तक एक जैसे हैं.'
बता दें सनी देओल की फिल्म 'गदर' उस समय की बॉलीवुड के इतिहास की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी. जिसके लगभग 2 दशक बाद अब 'गदर 2' आ रही है. अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी ये फिल्म 11 अगस्त को रिलीज के लिए तैयार है.
यह भी पढ़ें: सीमा और अंजू की कहानी से कनेक्ट नहीं कर पा रहे Sunny Deol, बोले- 'ऐसा पहले नहीं था..'