हैट लगाए, काला चश्मा पहने Sunny Deol ने अपने नए लुक की तस्वीरें की शेयर, फैंस बोले- 'गदर मचा दिया पाजी'
Sunny Deol New Look: सनी देओल ने अपने इंस्टा अकाउंट पर कुछ देर पहले ही अपने नए लुक की तस्वीरें शेयर कर गदर मचा दिया है. फैंस एक्टर की तस्वीरों को बेहद पसंद कर रहे हैं.
![हैट लगाए, काला चश्मा पहने Sunny Deol ने अपने नए लुक की तस्वीरें की शेयर, फैंस बोले- 'गदर मचा दिया पाजी' Sunny Deol Shared His New Look Pics Fans are praising Gadar Actor Transformation see pics हैट लगाए, काला चश्मा पहने Sunny Deol ने अपने नए लुक की तस्वीरें की शेयर, फैंस बोले- 'गदर मचा दिया पाजी'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/07/959debfccaa5b1c2a7afbf265b021b9b1717751543887209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sunny Deol New Look Pics: सनी देओल बॉलीवुड के मोस्ट टैलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं. 90 के दशक से लेकर अब तक सनी ने अपने करियर में तमाम ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. पिछले साल एक्टर की ‘गदर 2’ ने तो बॉक्स ऑफिस पर खूब गदर मचाया था और छप्पर फाड़ कमाई की थी. वहीं सनी ने अब अपने इंस्टाग्राम पर अपने लेटेस्ट लुक की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिन्हें फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
सनी ने अपने न्यू लुक की तस्वीरें की शेयर
सनी ने अपने न्यू लुक की तस्वीरों की एक सीरीज शेयर की हैं. अलग-अलग एंगल से ली गई इन तस्वीरों में एक्टर काफी यंग लग रहे हैं. उन्होंने अपने सिर पर हैट लगाया हुआ है और सनग्लासेस भी लगाए हुए हैं. एक्टर इस दौरान बियर्ड के साथ बेयर चेस्ट में नजर आ रहे हैं.
तस्वीरों की इन सीरीज को शेयर करने के साथ एक्टर ने अपनी फिल्म गदर का डायलॉग भी लिखा है. सनी ने लिखा है, “ हिंदुस्तान जिंदाबाद है,जिंदाबाद था और जिंदाबाद रहेगा. कुछ नए लुक जारी कर रहे हैं.” साथ ही उन्होंने हैशटैग न्यू लुक, समर भी मेंशन किया है.”
View this post on Instagram
फैंस कर रहे सनी के नए लुक की तारीफ
वहीं फैंस एक्टर की इन तस्वीरों को खूब लाइक कर रहे हैं और जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा,’ गदर मचा दी पाजी.”एक अन्य ने लिखा, “लवली ट्रांसफॉर्मेशन लुक सर,” वहीं एक और ने लिखा, “ अल्टीमेट लुक,”
'गदर 2' से किया था जबरदस्त कमबैक
सनी देओल ने अपने 40 साल के करियर में एक से बढ़कर एक फिल्म की हैं. हालांकि पिछले 10 से 15 साल उनके करियर के लिए काफी खराब रहे थे. उन्होंने कई मसाला फिल्मों में काम किया लेकिन उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर चल नहीं पाई. फिर साल 2023 में सनी ने गदर 2 के साथ जबरदस्त कमबैक किया. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की और इसी के साथ सनी के करियर का सितारा भी फिर से चमक गया.
View this post on Instagram
सनी वर्क फ्रंट
सनी देओल के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर फिलहाल आमिर खान प्रोडक्शन की फिल्म लाहौर 1947 की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म में प्रीति जिंटा, शबाना आजमी, अली फजल, अभिमन्यु सिंह समेत कई कलाकार नजर आएंगें. इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार संतोषी ने किया है. इसके अलावा सनी देओल मिथुन, संजय दत्त और जैकी श्रॉफ के साथ बाप में नजर आएंगें. खबरें हैं कि सनी नितेश तिवारी की रामायण में हनुमान के रोल में दिखेंगे. हालांकि इसे लेकर कुछ भी ऑफिशियल अनाउंस नहीं किया गया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)