Gadar 2 की रिलीज से पहले Sunny Deol ने दिखाई तारा सिंह की झलक, फैंस बोले- 'हिंदुस्तान जिंदाबाद था...'
Sunny Deol Photo: सनी देओल ने अपनी अपकमिंग फिल्म गदर 2 से एक फोटो पोस्ट की है जिसे देखकर फैंस एक्साइटेड हो गए हैं.
![Gadar 2 की रिलीज से पहले Sunny Deol ने दिखाई तारा सिंह की झलक, फैंस बोले- 'हिंदुस्तान जिंदाबाद था...' Sunny Deol shares his look as Tara Singh from Gadar 2 fans reaction on photo Gadar 2 की रिलीज से पहले Sunny Deol ने दिखाई तारा सिंह की झलक, फैंस बोले- 'हिंदुस्तान जिंदाबाद था...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/14/7338a6ad8dafa5861a31a9b1d02271181681462514473612_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sunny Deol Photo: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) अपनी नई फिल्म गदर 2 (Gadar 2) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. इस मूवी में एक्टर एक बार तारा सिंह के किरदार में पाकिस्तान जाकर गदर मचाने वाले हैं. गदर 2 फिल्म सेट से कई फोटोज और वीडियोज सामने आ चुके हैं, लेकिन अब सनी देओल ने फिल्म से अपनी एक ऐसी फोटो पोस्ट की है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
तारा सिंह के लुक में दिखे सनी देओल
सनी देओल ने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी लेटेस्ट तस्वीर की झलक दिखाई है जिसमें वह पगड़ी पहने हुए दिख रहे हैं. सनी देओल येलो शर्ट में नजर आ रहे हैं और कैमरे की तरफ देखते हुए स्माइल कर रहे हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए सनी देओल ने कैप्शन में लिखा, 'Reflections'. सनी देओल के तारा सिंह वाले लुक से फैंस इम्प्रेस हो गए हैं और कमेंट सेक्शन में रिएक्शन दे रहे हैं.
View this post on Instagram
फैंस ने तारीफ में पढ़े कसीदे
एक फैन ने लिखा, 'हिंदुस्तान जिंदाबाद था जिंदाबाद था और जिंदाबाद रहेगा'. दूसरे ने कमेंट किया, 'सनी पाजी मुझे आपकी मूवी का इंतजार रहता है. आप मूवी बनाओ और रिकॉर्ड तोड़ दो'. एक और यूजर ने लिखा, 'पाजी इस बार क्या लाओगे पड़ोसियों के यहां से.' वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, 'तुस्सी छा गए पाजी'.
बेटे के लिए पाकिस्तान जाएगा तारा सिंह
मालूम हो कि गदर 2 साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म गदर का सीक्वल है. मूवी में इस बार तारा सिंह अपने बेटे चरणजीत के लिए पाकिस्तान जाएगा. फिल्म का निर्देशन अनिल शर्मा ने किया है. इसमें सनी देओल के अलावा अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा, मनीष वाधवा और सिमरत कौर जैसे सितारे भी नजर आएंगे. गदर 2 फिल्म 11 अगस्त, 2023 को रिलीज होगी.
सनी देओल की फिल्में
पिछली बार सनी देओल (Sunny Deol) 'चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट' में दिखे थे, जिसमें उन्होंने दुलकर सलमान और पूजा भट्ट के साथ काम किया था. इसके अलावा सनी देओल के पास विवेक चौहान के निर्देशन में बनी रही फिल्म बाप है. संजय दत्ता, मिथुन चक्रवर्ती और जैकी श्रॉफ भी इस फिल्म का हिस्सा हैं.
यह भी पढ़ें-Alia ने पति रणबीर को खास अंदाज में विश की पहली वेडिंग एनिवर्सरी, अनसीन तस्वीरों के साथ लिखी ये बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)