पोते Karan Deol के प्री-वेडिंग फंक्शन में शामिल नहीं होंगे धर्मेंद्र, बोले- मेरे आसपास होने से वो लोग थोड़ा...
Sunny Deol Son Wedding: सनी देओल के बेटे करण देओल जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. सनी के घर में खुशियों का माहौल है. शादी की तैयारियां शुरू हो गई हैं.
![पोते Karan Deol के प्री-वेडिंग फंक्शन में शामिल नहीं होंगे धर्मेंद्र, बोले- मेरे आसपास होने से वो लोग थोड़ा... sunny deol son karan marriage grandfather actor dharmendra will not attend pre wedding ceremonies पोते Karan Deol के प्री-वेडिंग फंक्शन में शामिल नहीं होंगे धर्मेंद्र, बोले- मेरे आसपास होने से वो लोग थोड़ा...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/13/eccb78779675d0b43a3dfc9841051f251686638013930587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sunny Deol Son Wedding: एक्टर धर्मेंद्र इन दिनों काफी खुश है. खुश होने वाली बात भी है. दरअसल, धर्मेंद्र के घर शहनाइयां बजने वाली हैं. धर्मेंद्र के पोते करण देओल दूल्हे बनने जा रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 18 जून को सनी देओल के बेटे करण देओल, दृशा आचार्य संग शादी करने जा रहे हैं. शादी की तैयारियां शुरू हो गई हैं. हालांकि, इसी बीच खबरें हैं कि धर्मेंद्र पोते करण की सिर्फ शादी अटेंड करेंगे. वो प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज का हिस्सा नहीं होंगे.
पोते के प्री-वेडिंग फंक्शन नहीं अटेंड करें धर्मेंद्र
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, धर्मेंद्र ने कहा,'बच्चों को मजे करने दो. मेरे आसपास होने से वो थोड़ा झिझकेंगे. मैं नहीं चाहता कि वो कोई भी मजा मिस करें. मैं सीधा शादी में जाऊंगा.'
बता दें कि करण और धर्मेंद्र क्लोज रिलेशनशिप बॉन्ड शेयर करते हैं. जब करण का बॉलीवुड डेब्यू (2019) हुआ था तो धर्मेंद्र ने ही फिल्म का नाम पल पल दिल के पास सुझाया था. करण भी अक्सर अपने दादाजी धर्मेंद्र संग फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं.
View this post on Instagram
वहीं बेटे करण की शादी को लेकर सनी भी काफी एक्साइटेड हैं. अपकमिंग फिल्म गदर2 के प्रमोशन के दौरान सनी ने फिल्म के को-एक्टर के साथ शादी को लेकर अपनी एक्साइटमेंट शेयर की थी. सनी ने कहा था- 'लंबे समय के बाद हमारे घर में शादी हो रही है. मैं इसमें पीछे नहीं रहना चाहता.'
करण की शादी में होंगे ये मेहमान!
करण की शादी की बात करें तो ये काफी ग्रैंड सेरेमनी होने वाली है. मेहमानों की लिस्ट भी काफी लंबी है. खबरों के मुताबिक, इस लिस्ट में बच्चन फैमिली, जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर, अमृता सिंह, पूनम ढिल्लन जैसे सितारें शिरकत करेंगे.
ये भी पढ़ें- 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की 'दयाबेन' ने क्यों छोड़ा था सीरियल, शो की 'बावरी' ने खोला राज, बोलीं- 'कुछ तो ऐसा....'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)