BOX OFFICE पर ‘भैयाजी…’ हुए फ्लॉप, तीन दिनों में 5 करोड़ भी नहीं कमा पाई सनी देओल की फिल्म
इस फिल्म में सनी देओल और प्रीति ज़िंटा के अलावा अरशद वारसी, श्रेयस तलपड़े और पंकज त्रिपाठी जैसे कलाकार भी नज़र आए हैं.
मुंबई: सनी देओल स्टारर फिल्म ‘भैयाजी सुपरहिट’ बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है. फिल्म पहले वीकेंड पर 4.30 करोड़ रुपए की ही कमाई कर पाई है. इस फिल्म से अभिनेत्री प्रीति ज़िंटा ने लंबे समय बाद सिनेमा के बड़े पर्दे पर वापसी की. ‘भैयाजी सुपरहिट’ को थिएटरों में दर्शक भले न मिले हों, लेकिन समीक्षकों ने इसे मिली जुली प्रतिक्रिया दी है.
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक ‘भैयाजी सुपरहिट’ ने अपने ओपनिंग डे पर 1.20 करोड़ रुपए का कारोबार किया था. दूसरे दिन शनिवार को इसने 1.10 करोड़ रुपए अपनी झोली में डाले. रिलीज़ के तीसरे दिन यानि रविवार को फिल्म ने थोड़ी उछाल हासिल की और बॉक्स ऑफिस पर 2 करोड़ रुपए का आंकड़ा छुआ.
#BhaiajiSuperhittt Fri 1.20 cr, Sat 1.10 cr, Sun 2 cr. Total: ₹ 4.30 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 26, 2018
फिल्म की ये कमाई औसत मानी जा रही है. आपको बता दें कि इसे भारत में 1500 स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गया है. इस फिल्म में सनी देओल और प्रीति ज़िंटा के अलावा अरशद वारसी, श्रेयस तलपड़े और पंकज त्रिपाठी जैसे कलाकार भी नज़र आए हैं.
आपको बता दें कि हाल ही में सनी देओल की फिल्म 'मोहल्ला अस्सी' भी रिलीज़ हुई. इस फिल्म ने सनी देओल के फैंस को निराश ही किया. समीक्षकों की तरफ से भी इस फिल्म को कुछ खास रेटिंग नहीं मिली. इस लिहाज से सनी देओल की बैक टू बैट दो फिल्में फ्लॉप हो गई हैं.
यहां देखें 'भैयाजी सुपरहिट' का ट्रेलर...