Jaat Teaser Launch: सनी देओल के फैंस को एक्टर ने बड़ी खुशखबरी सुनाई है. दर्शक 'गदर 2' के बाद से ही सनी देओल को फिर से पर्दे पर देखने के लिए बेकरार है. इस बीच एक्टर ने एक खास अनाउंसमेंट कर दी है. दरअसल सनी की अपकमिंग फिल्म 'जाट' की टीजर रिलीज डेट से पर्दा उठ गया है. 


'गदर 2' की रिलीज के डेढ़ साल बाद अब सनी देओल की अपकमिंग फिल्म 'जाट' है जिसकी अनाउंसमेंट उन्होंने कुछ महीने पहले ही की थी. अब 'जाट' का टीजर 5 दिसंबर को वर्ल्डवाइड लॉन्च होने जा रहा है. सनी देओल की फिल्म का टीजर अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' के साथ पर्दे पर रिलीज होगा.


12,500 से ज्यादा स्क्रीन पर लॉन्च होगा 'जाट' का टीजर
सनी देओल ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म 'जाट' का पोस्टर शेयर किया है. इसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा- ''जाट का सबसे ग्रैंड टीजर लॉन्च, खासतौर पर Pushpa 2 The Rule के साथ दुनिया भर में 12,500 से ज्यादा स्क्रीन पर ग्रेट टीजर के गवाह बनें. बड़े स्क्रीन्स पर मास फीस्ट की झलक को एंजॉय करें.'






सनी देओल का वर्कफ्रंट
सनी देओल की एक्शन पैक्ड फिल्म 'जाट' कब रिलीज होगी, इसकी कोई जानकारी अब तक सामने नहीं आई है. 'जाट' के अलावा सनी देओल के पास प्रीति जिंटा संग लाहौर 1947 और वरुण धवन संग बॉर्डर 2 जैसी फिल्में भी पाइपलाइन में हैं.


5 दिसंबर को वर्ल्डवाइड रिलीज होगी 'पुष्पा 2: द रूल'
'पुष्पा 2: द रूल' की बात करें तो अल्लू अर्जुन स्टारर ये फिल्म 5 दिसंबर को वर्ल्डवाइड सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म 'पुष्पा: द राइज' की सीक्वल है जिसका दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. अललू अर्जुन के अलावा रश्मिका मंदाना और फहद फासिल भी फिल्म का हिस्सा हैं. 


ये भी पढ़ें: सामंथा प्रभु से तलाक और दूसरी शादी से पहले नागा चैतन्य के रहे थे 5 अफेयर, इन एक्ट्रेसेस संग जुड़ा था नाम