नई दिल्ली: अभिनेता सनी देओल का कहना है कि उनकी अपने पिता और प्रतिष्ठित अभिनेता धर्मेद्र की बायोपिक बनाने में दिलचस्पी है, बशर्ते उन्हें एक अच्छे लेखक और निर्देशक मिल सकें, जो कहानी को रोचक अंदाज में पिरोएं.


पिता की बायोपिक में दिलचस्पी के बारे में पूछे जाने पर सनी देओल ने कहा, "मुझे लगता है आजकल बायोपिक बनाने का ट्रेंड निकल पड़ा है. ये अच्छा आइडिया है. मैं पापा पर बायोपिक बनाने का इच्छुक हूं, लेकिन इसके लिए हमें एक अच्छा राइटर और डायरेक्टर चाहिए होगा, जो पिता की जिंदगी को मजेदार तरीके से बता सके."

केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए कुणाल कपूर ने जुटाए 1.2 करोड़ रुपए

यह पूछने पर कि क्या वे पर्दे पर अपने पिता का रोल करने के इच्छुक हैं? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, "मैंने इस बारे में सोचा नहीं है. सिर्फ मैं ही नहीं मेरा बेटा भी युवा धर्मेद्र की भूमिका निभा सकता है लेकिन सब कुछ कहानी पर निर्भर करेगा."

सनी देओल का बेटा करने जा रहा बॉलीवुड में एंट्री

सनी देओल के बेटे करण बॉलीवुड में फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ से डेब्यू करने जा रहे हैं. उनकी एक्टिंग में डेब्यू पर पहली बार सनी देओल ने चुप्पी तोड़ी है. सनी देओल ने कहा है कि करण को फिल्म उद्योग में अपनी पहचान खुद ही बनानी होगी.

भोजपुरी और पंजाबी के बाद हरियाणवी अंदाज में लौटी सपना चौधरी, वायरल हो रहा ये VIDEO

इस फिल्म का निर्देशन खुद सनी देओल ही कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘ जब मैं बॉलीवुड में आया था तो मैं मानिसक रूप से इसके लिए तैयार था. मैं आश्वस्त हूं कि वह भी अपने तरीके से उसी तरह से आएगा जिस तरह से मैं आया था. बाकी उस पर है कि वह खुद को कैसे पेश करता है, किस तरह की फिल्में चुनता है और अपना काम कैसे करता है.'

बेटे करण के बॉलीवुड डेब्यू पर बोले सनी देओल- इंडस्ट्री में उसे पहचान खुद ही बनानी होगी