बॉलीवुड में एक्शन फिल्मों के लिए मशहूर अभिनेता सन्नी देओल ने कहा है कि उनके लिए एक्शन दृश्यों की शूटिंग करना हमेशा ही आसान काम रहा है. ‘घायल’, ‘हिम्मत’, ‘घातक’ और ‘बॉर्डर’ जैसी फिल्मों में सन्नी देओल के एक्शन को दर्शकों की काफी प्रशंसा हासिल हुई है.

सन्नी देओल ‘ब्लैंक’ फिल्म में एक पुलिसकर्मी का किरदार निभा रहे हैं जो कि आतंकवादी हमला रोकने की कोशिश कर रहा है. अपनी फिल्म को प्रमोट करने पहुंचे सनी ने कहा, ‘‘ मैं हमेशा से ही खेलों को पसंद करता रहा हूं और एक्शन मेरे लिए आसान है. एक्शन से मुझे कभी परेशानी नहीं हुई. मुझे इसे करने में आनंद आता है और दर्शकों को भी ये पसंद हैं ,लेकिन अब चीजें बदल गई है, अब तकनीक है आपकी मदद के लिए है.’’

ऐसी खबरें है कि निर्देशक अनिल शर्मा और अभिनेता ‘गदर2’ और ‘अपने2’ के लिए साथ आ रहे हैं लेकिन उन्होंने इस बारे में जानकारी नहीं दी. उन्होंने कहा, ‘वह किसी चीज पर काम कर रहे हैं. जब वह इस बारे में मुझे बताएंगे तो हम फैसला लेंगे.’’



इस फिल्म में अक्षय कुमार ने भी अपने साले करण कपाड़िया के लिए एक विशेष गाना शूट किया है. अक्षय का कहना है कि करण को गुड लक कहने का यह उनका तरीका है. अक्षय ने कहा, "लड़के के अंदर वास्तव में अभिनय कौशल है और मैंने पहले की एक लघु फिल्म में लड़के में जोश देखा है. उस फिल्म के लिए खुद उसने काफी मेहनत की थी, जिसे कान्स द्वारा मान्यता भी दी गई."






यहां देखें ट्रेलर

फिल्म की कहानी आतंकवाद के ईर्द-गिर्द घूमती है. इसका टीजर और ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. टीजर में सनी देओल की सुनाई देती है जिसमें वो कहते दिख रहे हैं, आतंकवाद का कोई चेहरा नहीं होता...उसका धर्म सिर्फ पैसा होता है.



फिल्म में ट्रेलर में खूब सारा एक्शन सीक्वेंस देखने को मिल रहा है. इसमें सनी के अलावा करण भी एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं. फिल्म को बेहजाद खंबाटा ने लिखा और डायरेक्ट किया है. यह अगले महीने 3 मई को रिलीज को होगी.