बॉलीवुड के दमदार एक्टर सनी देओल ने फिल्म गदर के जरिए सभी के दिलों में एक अलग पहचान बनाई थी. अपने प्यार पाने के लिए पाकिस्तान से लड़ने वाले तारा सिंह को देख सभी की आंखें नम हो गई थी. फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी. वहीं अब सुनने में आ रहा है कि मेकर्स फिल्म के सीक्वल में तारा सिंह को फिर से एक बार पाकिस्तान भेजने वाले हैं. और इस बार वो सकीना के लिए नहीं बल्कि अपने बेटे के पाकिस्तान जाने वाले है.  


गदर 2 में सनी फिर जाएंगे पाकिस्तान


गदर एक ऐसी प्रेम कहानी थी जिसने बॉक्स-ऑफिस पर इतिहास रच दिया था. वहीं फिल्म के 20 साल बाद, अनिल शर्मा अब सनी देओल और उनके बेटे उत्कर्ष शर्मा के साथ गदर के सीक्वल की योजना बना रहे हैं. बताया जा रहा है कि ये कहानी तारा सिंह के अपने बेटे चरणजीत सिंह को पाकिस्तान से वापस लाने के बारे में होगी. सूत्रों की मानें तो ये सिर्फ अभी एक विचार है, और जल्द ही इसे राइटर के साथ मिलकर पूरा किया जाने वाला है.  




अपने 2 के बाद बनाई जाएगी गदर 2


हालांकि गदर 2 को शुरू करने से पहले अनिल शर्मा फैमली फिल्म अपने के सीक्वल की शूटिंग शुरू करने वाले हैं. इस फिल्म में देओल परिवार की चार पीढ़ियां एकसाथ दिखाई देंगी.जिसमें धर्मेंद्र, सनी देओल, बॉबी देओल और करण देओल मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म को सितंबर में शुरू किया जाएगा. इसकी शूटिंग पंजाब और लंदन में किए जाने की योजना चल रही हैं. अपने 2 की शूटिंग और पोस्ट प्रोडक्शन के खत्म होने के बाद ही गदर का सीक्वल शुरू होगा.




गदर 2 बनाना बहुत मुश्किल है – अनिल शर्मा


वहीं इससे पहले गदर के 20 साल पूरे होने पर दिए एक इंटरव्यू में अनिल शर्मा ने कहा था, पूरी दुनिया तारा सिंह को वापस देखना चाहती है और मैं उस किरदार पर 10 फिल्में बनाना पसंद करूंगा. लेकिन गदर 2 बनाना मुश्किल है. किसी को इमोशन, ड्रामा और भव्यता के बम की जरूरत होती है. जब भी गदर 2 की घोषणा होती है, तो आप मान सकते हैं कि मेरे पास वह बम है.


ये भी पढ़ें-


तैमूर, इब्राहिम और जेह से ज्यादा प्यारी है सारा अली खान? फैन्स के सवाल पर सबा अली खान ने दिया ये जवाब


बिग बॉस के फ्राई पैन वाले सीन को रिक्रिएट करने पर कलर्स चैनल पर भड़कीं MaDurima Tuli, कहा- टीआरपी के लिए बार-बार ना करें इसे यूज