Rajveer Deol Birthday: सनी देओल ने छोटे बेटे राजवीर देओल को विश किया बर्थडे, चाचा बॉबी देओल ने भी यूं लुटाया प्यार
Rajveer Deol Birthday: सनी देओल ने खास पोस्ट के साथ अपने लाडले राजवीर देओल को जन्मदिन की बधाइयां दी हैं. वहीं चाचा बॉबी देओल ने भी भतीजे राजवीर को बर्थडे विश किया है.

Rajveer Deol Birthday: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर देओल आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. राजवीर आज 30 साल के हो गए हैं. ऐसे में पिता सनी देओल ने खास पोस्ट के साथ अपने लाडले को जन्मदिन की बधाइयां दी हैं. सनी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर कुछ खास फोटोज शेयर की हैं और राजवीर को बर्थडे विश किया है.
सनी देओल ने तीन फोटोज पोस्ट की हैं, पहली तस्वीर में वे राजवीर पर प्यार लुटाते दिख रहे हैं. वहीं दूसरी फोटो में राजवीर अपने दादा धर्मेंद्र के साथ नजर आ रहे हैं. आखिरी फोटो में सनी और राजवीर को कहीं आउटिंग करते हुए पोज देते देखा जा सकता है. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सनी देओल ने कैप्शन में लिखा- 'हैप्पी बर्थडे मेरा बेटा, आई लव यू.'
View this post on Instagram
चाचा बॉबी देओल ने किया विश
पिता के अलावा चाचा बॉबी देओल ने भी भतीजे राजवीर देओल को बर्थडे विश किया है. 'एनिमल' एक्टर ने राजवीर के साथ एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें 'दोनों' ब्लैक में ट्विनिंग करते नजर आ रहे हैं. फोटो के साथ बॉबी ने लिखा- 'हैप्पी बर्थडे राजवीर बेटा, लव यू.'
View this post on Instagram
'दोनों' से किया राजवीर देओल ने डेब्यू
राजवीर देओल ने पिछले साल फिल्म 'दोनों' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. अवनीश बड़जात्या के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म एक रोमांटिक-ड्रामा है. 'दोनों' में राजवीर के साथ एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों की बेटी पलोमा ढिल्लों बतौर लीड एक्ट्रेस दिखाई दी थीं. राजवीर देओल की तरह पलोमा की भी ये पहली फिल्म थी. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नाकाम साबित हुई.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

