एक्सप्लोरर
Advertisement
सनी देओल की फिल्म ‘मोहल्ला अस्सी’ को मिला 'एडल्ट' सर्टीफिकेट
बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की फिल्म लंबे समय से विवादों में है और अब आखिरकार लंबी लड़ाई के बाद इस फिल्म के रिलीज होने की राह आसान हो गई है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की फिल्म लंबे समय से विवादों में है और अब आखिरकार लंबी लड़ाई के बाद इस फिल्म के रिलीज होने की राह आसान हो गई है. केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के साथ कानूनी लड़ाई में अटकी सनी देओल अभिनीत फिल्म ‘मोहल्ला अस्सी’ को बोर्ड ने ‘ए’ प्रमाणपत्र और एक कट के साथ मंजूरी दे दी है.
फिल्म जल्द सिनेमाघरों में रिलीज होगी. निर्माताओं क्रॉसवर्ल्ड एंटरटेनमेंट और विनय तिवारी ने कहा कि न्याय हुआ है. उन्होंने कहा, ‘लंबी कानूनी लड़ाई के बाद हमें अपनी दलील के पक्ष में फैसला मिला है और सीबीएफसी ने अब फिल्म के लिए ‘ए’ प्रमाणपत्र दिया है.’ निर्माताओं के मुताबिक, ‘न्याय हुआ है. केवल एक छोटे कट के साथ फिल्म जल्द सिनेमाघरों में आएगी.’
जानेमाने साहित्यकार काशीनाथ सिंह के उपन्यास ‘काशी का अस्सी’ पर आधारित फिल्म में 1990 से लेकर 1998 तक के घटनाक्रम हैं जिनमें रामजन्मभूमि आंदोलन से लेकर मंडल आयोग तक का जिक्र है. फिल्म के निर्देशक चंद्रप्रकाश द्विवेदी हैं. जब मार्च 2016 में फिल्म के प्रमाणपत्र के लिए सेंसर बोर्ड में आवेदन किया गया था, तभी से इसकी रिलीज लटकी हुई थी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
स्पोर्ट्स
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion