Sunny Kaushal Unknown Facts: 28 सितंबर 1989 के दिन बॉम्बे (अब मुंबई) में जन्मे सनी कौशल किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. मुंबई की चॉल में पलने-बढ़ने वाले सनी ने सिनेमा की दुनिया में अपने भाई विक्की कौशल की तरह काफी नाम कमाया है. वह अदाकारी के साथ-साथ अपनी आवाज का जादू भी दिखा रहे हैं. बर्थडे स्पेशल में हम आपको सनी कौशल की जिंदगी के चंद किस्सों से रूबरू करा रहे हैं.
सिनेमा के लिए सीए को कहा अलविदा
सनी को सिनेमा का ज्ञान बचपन से ही मिला. दरअसल, उनके पिता शाम कौशल हिंदी सिनेमा में एक्शन डायरेक्टर रह चुके हैं. वहीं, उनके भाई विक्की कौशल भी जाने-माने अभिनेता हैं. सनी एक जमाने में सीए बनना चाहते थे, जिसके लिए उन्होंने द इंडस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के लिए एनरोल किया था. हालांकि, एक्टिंग की दुनिया में नाम कमाने के लिए उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी.
ऐसे शुरू हुआ था सनी का करियर
सनी कौशल ने सिनेमा की दुनिया में अपने करियर की शुरुआत बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर की थी. उस वक्त उन्होंने माई फ्रेंड पिंटो और गुंडे आदि फिल्मों में काम किया. एक्टिंग करियर की बात करें तो सनी ने फिल्म सनशाइन म्यूजिक टूर्स एंड ट्रैवल्स से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके अलावा वह टीवी मिनी सीरीज चुकयागिरी में भी नजर आ चुके हैं.
इन विधाओं में भी आजमा चुके हाथ
सनी कौशल ने शॉर्ट फिल्म लव एट फर्स्ट साइट में भी काम किया है. इसके अलावा वह अक्षय कुमार स्टारर फिल्म गोल्ड में भी नजर आए थे. सनी कौशल ने फिल्म शिद्दत में लीड एक्टर का किरदार निभाया था. उनके अभिनय की काफी तारीफ भी की गई थी. साथ ही, वह भंगड़ा पा ले, हुड़दंग, मिली, चोर निकल के भागा आदि फिल्मों में भी अपने अभिनय का जादू दिखा चुके हैं.
आवाज का जादू दिखाने को भी तैयार सनी
एक्टिंग की दुनिया में खासा नाम कमा चुके सनी कौशल अब अपनी आवाज का जादू दिखाने के लिए भी कमर कस चुके हैं. दरअसल, सनी अब सिंगिंग में भी अपना दमखम दिखाने के लिए तैयार हैं. हाल ही में, एक इंटरव्यू में सनी ने खुलासा किया था कि वह सिंगिंग इंडस्ट्री में भी कदम रखने वाले हैं. माना जा रहा है कि आज अपने बर्थडे पर सनी कौशल अपना पहला गाना रिलीज करेंगे.
Waheeda Rahman: डॉक्टर बनना चाहती थीं वहीदा रहमान, पर बनना पड़ गया एक्ट्रेस, जानें क्या थी मजबूरी?