एक्सप्लोरर
फिल्म 'शिद्दत' में नजर आएंगे राधिका मदान और मोहित रैना, विक्की कौशल के भाई भी करेंगे डेब्यू
निर्माता दिनेश विजन ने अपनी नई फिल्म 'शिद्दत : जर्नी बियॉन्ड लव' की घोषणा की है. फिल्म में सनी कौशल, राधिका मदान, मोहित रैना और डायना पेंटी नजर आएंगे हैं.
![फिल्म 'शिद्दत' में नजर आएंगे राधिका मदान और मोहित रैना, विक्की कौशल के भाई भी करेंगे डेब्यू Sunny Kaushal, Radhika Madan, Mohit Raina and Diana Penty in Shiddat फिल्म 'शिद्दत' में नजर आएंगे राधिका मदान और मोहित रैना, विक्की कौशल के भाई भी करेंगे डेब्यू](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/05/16145955/shiddat.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
'हिंदी मीडियम', 'स्त्री' और 'लुका छुप्पी' जैसी फिल्मों के निर्माता दिनेश विजन ने अपनी नई फिल्म 'शिद्दत : जर्नी बियॉन्ड लव' की घोषणा की है. फिल्म में सनी कौशल, राधिका मदान, मोहित रैना और डायना पेंटी नजर आएंगे हैं.
फिल्म में सनी के साथ राधिका और मोहित के साथ डायना की केमेस्ट्री नजर आएगी. फिल्म का निर्देशन कुणाल देशमुख करेंगे. इसकी शूटिंग पंजाब, पेरिस और लंदन में होगी. सूत्रों के अनुसार फिल्म की कहानी श्रीधर राघवन और धीरज रत्तन ने लिखी है.
अपने एक बयान में दिनेश ने कहा, "मेरी हाल में ही शादी हुई है, इसलिए मैं इसे महसूस कर रहा हूं, लेकिन हमारे दौर में जहां प्यार को बहुत हल्के में लिया जाता है, वहीं इसके लिए कई लोग कितनी गहराई में जाते हैं, उसकी कल्पना करना मुश्किल है. "
उन्होंने फिल्म के बारे में बताया, "शिद्दत' सिर्फ प्यार की कहानी नहीं है, बल्कि उस दूरी की भी कहानी है जो प्यार के लिए तय की जाती है. शायद किसी चीज को करने के लिए वे सभी तर्क जिनके बारे में आमतौर पर आप सोचते तक नहीं हैं. किसी चीज पर पूरे दिल से भरोसा करना और उसे पाने का जुनून ही शिद्दत है."Embark on the journey of love❤️ DineshVijan’s #Shiddat#KunalDeshmukh @sunnykaushal89 merainna @dianapenty #SridharRaghavan #DheerajRattan maddockfilms #BhushanKumar tseries.official https://t.co/8ml8gMIXgO
— Radhika Madan (@radhikamadan01) May 16, 2019
Embark on the journey of love with #DineshVijan’s #Shiddat!#KunalDeshmukh @sunnykaushal89 @radhikamadan01 @dianapenty #SridharRaghavan #DheerajRattan @MaddockFilms @itsBhushanKumar @Tseries pic.twitter.com/sLagp3uk89
— mohit raina (@mohituraina) May 16, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)