Sunny Leone Luxury Lifestyle: बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म केनेडी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. प्रभु देवा की इस फिल्म में सनी म्यूजिक कंपोजर कम एक्टर हिमेश रेशमिया के साथ लीड रोल में नजर आने वाली हैं. बॉलीवुड में अपनी एंट्री के साथ ही एक्ट्रेस ने करोड़ों की संपत्ती तैयार कर ली है. आईए सनी लियोनी की नेटवर्थ के बारे मे जानते हैं.
इतने करोड़ की मालकिन हैं सनी
साल 2012 में सनी लियोनी ने पूजा भट्ट की 'जिस्म 2' फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म के बाद सनी का फिल्मी सफर अबतक जारी है. इसके बाद से सनी बॉलीवुड की कई फिल्में जैसे कि जैकपॉट, रागिनी एमएमएस 2, एक पहेली लीला, वन नाइट स्टैंड और तेरा इंतेजार जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. इसके अलवा सनी लियोनी ने कई फिल्मों में अपने आइटम सॉन्ग्स से भी जलवा बिखेरा है.
फिलहाल सनी एमटीवी के फेमस शो स्प्लिट्विला में नजर आती हैं. बात करें एक्ट्रेस की नेटवर्थ की तो कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस की नेटवर्थ 16 मिलियन डॉलर है. सीएनबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक सनी लियोनी मुंबई के आलीशान अपार्टमेंट में रहती हैं. इस अपार्टमेंट की कीमत है 16 करोड़ रुपये. एक्ट्रेस होने के साथ ही सनी लियोनी एक सक्सेसफुल बिजनेसवुमेन भी हैं. एक्ट्रेस का स्टार स्ट्रक नाम का एक कॉस्मेटिक ब्रांड है. इसके अलावा एक्ट्रेस का एक क्लोदिंग ब्रांड भी है.
लग्जरी कार का है शौक
बात करें एक्ट्रेस के लग्जरी कार कलेक्शन की तो एक्ट्रेस के गैरेज में मासेराती घिबली, ऑडी A5, बीएमडब्लू 7 सीरीज 740 एलआई,मर्सिडीज जीएलए 350 डी और मासेराती क्वात्रोपोर्ते जैसी कई और गाड़ियों की लाइन लगी है. 2019 में कैच न्यूज में आई रिपोर्ट में बताया गया था कि एक्ट्रेस ने स्प्लिट्सविला 12 के लिए 5 लाख रुपये पर एपिसोड चार्ज किया था. बात करें एक्ट्रेस के लग्जरी कार कलेक्शन की तो एक्ट्रेस के गैरेज में मासेराती घिबली, ऑडी A5, बीएमडब्लू 7 सीरीज 740 एलआई,मर्सिडीज जीएलए 350 डी और मासेराती क्वात्रोपोर्ते जैसी कई और गाड़ियों की लाइन लगी है.
सनी ने पॉकेट मनी के लिए किए ये काम
एक्ट्रेस की अबतक की जर्नी की बात करें तो एक समय ऐसा था जब सनी को अपनी पॉकेट मनी के लिए बेकरी टेक्स और रिटार्यमेंट फर्म में काम करना पड़ा था. साल 2011 में सनी लियोनी ने डेनियल वेबर से शादी कर ली थी. डेनियल से शादी से पहले वो मेट एरिक्सन और कनेडियन कॉमेडियन रसल पीटर के साथ रिलेशनशिप में थीं. सनी लियोनी पर बनी वेब सीरीज के मुताबिक उनका पहला रिलेशनशिप स्कूल मे शुरू हुआ था. उस वक्त सनी के पिता ने उन्हें स्कूल में अपने बॉयफ्रेंड को किस करते हुए पकड़ा था जिसके बाद उन्हें खूब डांट पड़ी थी.