सनी लियोन और बेटी निशा ने अपने सिक्योरिटी इंचार्ज यूसुफ इब्राहिम को बांधी राखी, राखी सावंत ने कमेंट में लिखी खास बात
सनी लियोन और उनके बच्चों ने रविवार को अपने परिवार और दोस्तों के साथ रक्षा बंधन मनाया. इस सेलिब्रेशन में उनके security in-charge युसूफ इब्राहिम भी शामिल हुए थे.
![सनी लियोन और बेटी निशा ने अपने सिक्योरिटी इंचार्ज यूसुफ इब्राहिम को बांधी राखी, राखी सावंत ने कमेंट में लिखी खास बात Sunny Leone and her daughter Nisha tied Rakhi to their security incharge Yusuf Ibrahim सनी लियोन और बेटी निशा ने अपने सिक्योरिटी इंचार्ज यूसुफ इब्राहिम को बांधी राखी, राखी सावंत ने कमेंट में लिखी खास बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/23/e698eec00fd136096da740cbf3548b5d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड में अपनी क्यूटनेस और डांस के लिए फेमस एक्ट्रेस सनी लियोन ने रविवार को अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ रक्षा बंधन का त्योहार मनाया. सनी ने इस सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर की है. जिसमें उनके पति डेनियल वेबर और उनके बच्चों - निशा, नूह और आशेर के साथ युसूफ इब्राहिम भी नजर आए.
सनी ने मनाया दोस्तों और फैमिली के साथ रक्षाबंधन
सनी ने ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी. तस्वीरों में उनकी बेटी निशा ने प्लोरल कुर्ता और पैंट पहने थे. और उनके जुड़वा बेटे कलर्ड कुर्ता पायजामा में नजर आए. इस दौरान निशा अपने दो भाइयों को राखी बांधती नजर आई. वहीं सनी इन तस्वीरों में बेल्ट के साथ व्हाइट, सिंगल शोल्डर ड्रेस पहने हुए दिखाई दी. और उनके पति डेनियल ने ब्लैक पैंट के साथ रेड शर्ट में नजर आए.
सनी ने बांधी यूसुफ इब्राहिम को राखी
तस्वीरों में राखी अपनी फैमिली के साथ अपने दोस्तों को भी राखी बांधती नजर आईं, जिसमें उनके स्टाइलिस्ट हितेंद्र कपोपारा, मेकअप आर्टिस्ट टॉमस मौका और परिवार की सुरक्षा के प्रभारी यूसुफ इबाहिम शामिल थे. सनी की ये तस्वीरें फैन्स को काफी पसंद आ रही है. कई सितारे भी इसपर कमेंट कर रहे हैं. वहीं राखी सावंत ने सनी की तारीफ करते हुए लिखा कि, वाह. बता दें कि यूसुफ ने भी ये तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं.
यूसुफ ने लिखा खास कैप्शन
तस्वीरों में वो निशा के माथे को चूमते और उसे गले लगाते हुए नजर आए.इन्हें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि, कोई कैप्शन की जरूरत नहीं,रक्षा बंधन की सुंदरता का वर्णन करने के लिए कोई शब्द नहीं. मानव जाति में संबंध का सबसे शुद्ध रूप @sunnyleone @dirrty99 और मेरी सबसे छोटी बहन निशा. आप सभी को बिना शर्त प्यार... हैप्पी रक्षा बंधन. बता दें कि यूसुफ ने सनी के अलावा कई बॉलीवुड हस्तियों जैसे आलिया भट्ट, शाहिद कपूर और वरुण धवन की सुरक्षा का भी काम किया है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)