नई दिल्ली: पायरेसी के कारण फिल्मों की रिलीज के बाद महज कुछ ही घंटों में इंटरनेट पर लीक हो जाती हैं. पिछले दिनों रणबीर कपूर की फिल्म 'संजू' के साथ ये ही देखने को मिला था. हालांकि उस दौरान पायरेसी के खिलाफ कई दर्शकों ने अपनी आवाज उठाई थी लेकिन इसका पायरेसी करने वालो पर कोई खास असर नहीं पड़ा है. एक बार फिर से ये सनी लियोनी की बायोपिक के साथ भी हो गया है.
हाल ही में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई बायोपिक 'किरनजीत कौर: द अनटोल्ड स्टोरी' भी लीक हो गई है. बता दें कि कुछ ही दिनों पहले नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ के भी लीक होने की खबरें आईं थी. इसके साथ ही साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'काला' भी रिलीज के कुछ समय बाद सोशल मीडिया पर रिलीज हो गई थी.
VIDEO: 'हाए हाए ये लड़का' पर थिरकीं साक्षी, तो ऐसा था पति एमएस धोनी का रिएक्शन
बात करें सनी लियोनी की बायोपिक की तो ‘करनजीत कौर: द अनटोल्ड स्टोरी’ में उनके बचपन से लेकर एडल्ट मैगजीन के फ्रंट पेज पर छपने तक के सफर की कहानी को दिखाया गया है. बताया जा रहा है कि पहले सनी लियोनी अपनी बायोपिक को फिल्म के तौर पर रिलीज करने के लिए तैयार हो गई थीं. लेकिन बाद में किसी कारण से उन्होंने फैसला किया कि वो इसे वेब सीरीज में रिलीज करेंगी. जिसके बाद इसे सिर्फ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ही रिलीज किया गया.
हालांकि ये बायोपिक विवादों के भी दौर से गुजरी थी और सिख धार्मिक संगठनों ने इसके नाम से ‘कौर’ हटाने की मांग को लेकर विरोध किया था. यू-ट्यूब पर फिल्म के ट्रेलर को काफी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. पोर्न स्टार के तौर पर मशहूर सनी लियोनी की बॉलीवुड में एंट्री ‘बिग बॉस’ के जरिए हुई. यहां जब वो हिस्सा लेने आईं तो उनकी चर्चाएं सांतवे आसमान पर पहुंच गईं और इसी दौरान फिल्म मेकर महेश भट्ट ने घर के अंदर पहुंचकर सनी को फिल्म का ऑफर दिया था.
दूसरे बेबी के जन्म से पहले शाहिद कपूर ने मीरा को दिया 56 करोड़ का तोहफा
इसके बाद सनी ने हिंदी फिल्मों की दुनिया में कदम रखा और ‘जिस्म 2’, ‘रागिनी एमएमएस 2’, ‘एक पहेली लीला’ जैसी कई फिल्में दी. बॉलीवुड फिल्मों की बात करें तो सनी आखिरी बार अरबाज खान के साथ फिल्म 'तेरा इंतजार' में नजर आईं थी. इस फिल्म ने बॉकिस ऑफिस पर कोई खास प्रदर्शन नहीं किया था.