Sunny Birthday Special: सनी लियोनी को इस फिल्म के बाद मिला 'बेबी डॉल' का खिताब, इन 5 फिल्मों ने बनाया फैंस को दीवाना
Happy Birthday Sunny Leone: बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी का आज 40वां जन्मदिन है. उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनकी पांच सबसे बेहतरीन फिल्मों के बारे में बता रहे हैं. इन फिल्मों से उन्होंने अपने फैंस के दिलों पर राज किया है.
Happy Birthday Sunny Leone बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी आज जन्मदिन है. वह 40 साल की हो गई हैं. लेकिन उनकी खूबसूरती और फिटनेस उनकी उम्र को भी मात दे देती है. उनका असली नाम करणजीत कौर वोहरा है. सनी लियोनी ने बिग बॉस से डेब्यू किया है और इसके बाद उनकी मैनस्ट्रीम इंडस्ट्री में एंट्री हुई. यहां हम आपको उनकी पांच बेस्ट फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें उन्होंने फैंस का दिल धड़का दिया.
जिस्म 2
सनी लियोनी ने साल 2012 में आई फिल्म 'जिस्म 2' से बॉलीवुड में डेब्यू किया है. ये फिल्म साल 2003 में आई 'जिस्म' की सीक्वल थी. इस थ्रिलर में वह रणदीप हुड्डा और अरुणोदय सिंह के अपॉजिट थीं. इस फिल्म ने सनी लियोनी इरोटिक यानी कामुक सीन्स को करने में काफी कंपर्टेबल दिखीं.
रागिनी एमएमएस 2
साल 2014 की हॉरर फिल्म में सनी काफी बोल्ड दिखीं. इसमें उन्होंने बोल्डनेस की सारी हदें पार की और इतना ही नहीं इस फिल्म के जरिए वो बॉलीवुड की बेबी डॉल भी बनी. फिल्म का सॉन्ग 'बेबी डॉल में सोने दी' काफी हिट हुआ.
एक पहेली लीला
साल 2015 में आई इस फिल्म की कहानी पुर्नजन्म पर पर आधारित थी. इस फिल्म में उन्होंने लीड और अहम किरदार निभाया था. उन्होंने अपने स्टनिंग लुक और सिजलिंग डांस फैंस को दीवाना बनाया. इस फिल्म में सनी लियोनी के साथ जय भानुशाली, रजनीश दुग्गल, राहुल देव और मोहित अहलावत समेत कई बेहतरीन एक्टर थे.
मस्तीजादे
इस फिल्म में सनी ने डबल रोल निभाया. ये फिल्म एडल्ट कॉमेडी थी और पूरी फिल्म उनके किरदार के इर्द-गिर्द थी. सनी इस फिल्म में बिल्कुल अलग अवतार में दिखाई दी थीं. ये फिल्म साल 2016 में रिलीज हुई थी.
वन नाइट स्टैंड
साल 2016 में आई ये फिल्म सनी के फैंस के बीच काफी पॉपुलर हैं. फिल्म में उनके साथ तनुज वीरवानी थे. इसमें सनी तनुज के साथ वन नाइट स्टैंड करती हैं. फिल्म की कहानी का सेंटर यही था. फिल्म के रोमांटिक सॉन्ग हिट हुए थे.
ये भी पढ़ें-
हरभजन सिंह ने ट्विटर पर मांगा रेमडेसिविर इंजेक्शन, मदद के लिए आगे आए सोनू सूद