पेमेंट में गड़बड़ी के चलते सनी लियोन ने कैंसिल किया म्यूजिकल शो, फैंस निराश
अहमदाबाद में बॉलीवुड की हॉट अभिनेत्री सनी लियोनी इसी महीने परफॉर्म करने पहुंचने वाली थीं लेकिन उन्हें मिलने वाली पेमेंट में कुछ गड़बड़ी थी. इस वजह से इस अभिनेत्री ने इस शो को कैंसिल कर दिया है.
मुंबई: अभिनेत्री सनी लियोनी वैसे तो अक्सर बोल्डनेस को लेकर सुर्खियों में रहती हैं लेकिन इस बार किसी और वजह से चर्चा में हैं. बॉलीवुड की इस हॉट अभिनेत्री ने अपने एक अपकमिंग म्यूजिकल शो को कैंसिल कर दिया है. इस वजह से उनके फैंस भी निराश हो गए हैं.
ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि पेमेंट में गड़बड़ी के चलते ऐसा किया गया है. सनी 'अभिमन्यु' नामक एक म्यूजिकल शो में परफॉर्म न करने का निश्चय किया है. शो का आइडिया कथक उस्ताद संदीप महावीर का था और इसे उन्होंने ही कोरियोग्राफ भी किया था.
सूत्रों के मुताबिक, "संदीप महावीर से चूक हुई है और चेक में गड़बड़ी है." सूत्र ने आगे कहा, "सनी के हर प्रशंसकों और दर्शकों को इस बात की जानकारी दी जा रही है कि वह 'अभिमन्यु' में परफॉर्म नहीं करेंगी."
इस कार्यक्रम का आयोजन 8-10 नवंबर को अहमदाबाद में होना था और सनी इसमें परफॉर्म करने के लिए पूरी तरह से तैयार थीं.
फिलहाल सनी परिवार के साथ दुबई में हैं और छुट्टियां सेलिब्रेट कर रही हैं. अपनी इन वेकेशन्स की कई तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ शेयर की हैं.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
देखें- बीच सड़क पर बेहोश हुआ कायरव । Saas Bahu Aur Saazish का फुलएपिसोड