नई दिल्ली: अभिनेत्री सनी लियोनी ने दिवाली के मौके पर एक खास संदेश जारी किया है. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सनी ने एक वीडियो संदेश जारी कर लोगों को दिवाली की बधाई दी और ये अपील भी की है कि लोग पटाखे न जलाएं.


सनी ने अपने वीडियो संदेश में कहा है कि पटाखे जलाने से छोटे बच्चों और जानवरों पर बुरा असर पड़ता है. इसलिए उन्होंने लोगों से अपील की है कि इस दिवाली पटाखे न जलाए.


 





बता दें कि हाल ही में सनी लियोनी की अपकमिंग फिल्म ‘तेरा इंतेजार’ का टीज़र जारी हुआ है. सनी की फिल्म के टीज़र को लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं. इस फिल्म में सनी के साथ अरबाज खान मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म 24 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.