पेट दर्द की शिकायत के बाद सनी लियोनी को अस्पताल में किया गया भर्ती
![पेट दर्द की शिकायत के बाद सनी लियोनी को अस्पताल में किया गया भर्ती Sunny leone hospitalised due to stomach ache पेट दर्द की शिकायत के बाद सनी लियोनी को अस्पताल में किया गया भर्ती](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/05/14163245/Sunny-Leone.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी को पेट दर्द की शिकायत के बाद उत्तराखंड के ब्रिजेश अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है. सनी को गुरुवार को अस्पताल में भर्ती किया गया. पिंकविला की खबर के मुताबिक उनकी तबियत में काफी सुधार हुआ है और डॉक्टर उनकी सेहत पर नज़र बनाए हुए हैं.
‘द इंडियन एक्सप्रेस’ को सनी के मैनेजर ने बताया है कि वह अपेंडिक्स का इलाज करा रही हैं और उनकी सेहत में सुधार हो रहा है. उनका इलाज कर रहे डॉक्टर का कहना है कि सनी लियोनी को शनिवार तक अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है.
आपको बता दें कि सनी लियोनी इन दिनों उत्तराखंड के रामनगर जिले में एमटीवी के रिएलिटी शो ‘स्पलिट्सविला’ के 11वें सीज़न की शूटिंग कर रही हैं, लेकिन बीमार पड़ने की वजह से अब वह इसकी शूटिंग नहीं कर पा रही हैं. . उनके साथ वहां शो के को होस्ट और उनके दोस्त रणविजय सिंह भी मौजूद हैं.
सनी लियोनी की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वह बहुत जल्द तमिल फिल्म ‘वीरमहादेवी’ में नज़र आएंगी. इस फिल्म में सनी एक वॉरियर के किरदार में दिखेंगी जिसके लिए उन्होंने कई तरह की ट्रेनिंग ली है जिसमें घुड़सवारी की ट्रेनिंग भी शामिल है. इसके अलावा सनी लियोनी अपनी ज़िंदगी पर बन रही डॉक्यूमेंटरी ‘करनजीत कौर: द अनटोल्ड स्टोरी’ में भी अभिनय कर रही हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)