Sunny Leone Income Source: सनी लियोन ने कैनेडी के को-एक्टर राहुल भट और फिल्म मेकर अनुराग कश्यप के साथ हाल ही में  76वें कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर जलवा दिखाया था. 42 साल की एक्ट्रेस ने अपने कान्स डेब्यू से खूब सुर्खियां बटोरी थी. इन सबके बीच चलिए यहां जानते हैं कि सनी लियोनी कहां-कहां से कमाई करती हैं. यानी मूवीज के अलावा उनका सॉर्स ऑफ इनकम क्या-क्या है?


प्रोडक्शन हाउस चलाने से लेकर वीगन एथलीज़र ब्रांड में इनवेस्ट करने और सेलेब्रिटी बॉक्स क्रिकेट लीग टीम की मालकिन बनने तक, सनी लियोन ने सक्सेसफुली अपने बिज़नेस पोर्टफोलियो में काफी कुछ एड किया है. इसी के साथ सनी लियोनी ने फिल्मों के अलावा अपने बिजनेस से होने वाली इनकम से 115 करोड़ की नेटवर्थ कर ली है.


सनी कॉस्मेटिक ब्रैंड से करती हैं खूब कमाई
2016 में पेटा इंडिया के पर्सन ऑफ द ईयर नॉमिनेट लियोनी ने 2018 में अपना खुद का क्रूएलिटी-फ्री कॉस्मेटिक ब्रांड स्टार स्ट्रक लॉन्च किया था. ब्रांड द्वारा पेश किए जाने वाले प्रॉडक्ट की कैटेगिरी में लिपस्टिक, आईलाइनर, हाइलाइटर्स और मस्कारा शामिल हैं. एक साल बाद सनी और उनके पति  डेनियल वेबर ने स्टारस्ट्रक द्वारा इनफामस के साथ इनरवियर इंडस्ट्री में एंट्री करके अपने ब्रांड को बढ़ा लिया.


वीगन यूनिसेक्स एथलेजर ब्रांड
42 साल की एक्ट्रेस ने साल 2021 में पेटा-अप्रूव्ड विगन एथलेटिक ब्रांड में भी इन्वेस्ट किया, जिसे आई एम एनिमल कहा जाता है. इसकी ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक , कपड़ों का ब्रांड न्यू एज जनरेशन के लिए 100% ऑर्गेनिक यूनिसेक्स आउटफिट प्रोड्यूस करता है.


 






फ्रेगरेंस बिजनेस से सनी लियोनी की कमाई
अपने कॉस्मेटिक्स ब्रांड के अलावा, लियोनी ने दो नए ब्रांड्स लस्ट और एफेटो के साथ फ्रेगरेंस बिजनेस में भी एंट्री की. सनी का ब्रांड डिओडोरेंट, परफ्यूम और बॉडी मिस्ट ऑफर करता है.


 



ऑनलाइन गेम से सनी को होती है खूब कमाई
बिजनेस इनसाइडर की एक रिपोर्ट के अनुसार, बॉलीवुड एक्ट्रेस ने साल 2018 में ‘तीन पत्ती’ नाम से अपना खुद का ऑनलाइन गेम लॉन्च करने के लिए एक ऑनलाइन गेम डेवलपमेंट कंपनी, गेमियाना डिजिटल एंटरटेनमेंट के साथ एग्रीमेंट किया था. यह गेम यूजर्स को एक अमेजिंग गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए अपनी प्राइवेट टेबल क्रिएट करते हुए बॉलीवुड और तीन पत्ती दोनों का एंजॉय लेने की अनुमति देता है।


वेब बेस्ड शॉर्ट स्टोरीज का कलेक्शन
सनी लियोनी के सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में फॉलोअर्स हैं. ऐसे में एक्ट्रेस ने जगरनॉट बुक्स के फाउंडर चिकी सरकार के साथ मिलकर 2019 में 12 इरोटिस शॉर्ट स्टोरीज (स्वीट ड्रीम्स) लिखकर कंटेंट स्पेस में एंट्री किया, जो जगरनॉट ऐप यूजर्स के लिए अवेलेबल हैं.


सनी लियोनी सॉकर टीम की को-ऑनर हैं
मिड-डे की एक रिपोर्ट के मुताहिक, महामारी के शुरुआती फेज के दौरान संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए रवाना होने से कुछ दिन पहले लियोनी ने यूके बेस्ड आईपीएल सॉकर टीम लीसेस्टर गैलेक्टोस में हिस्सेदारी खरीदी थी. इसी रिपोर्ट में लियोन ने मेंशन किया था "खेल एक वैश्विक भाषा बोलते हैं और यह मेरी खुशी है कि मुझे उभरती प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने का मौका मिला है. आईपीएल सॉकर फुटबॉल खिलाड़ियों को सही तरह का एक्सपोजर, सुविधाएं और मंच देता है."


एनएफटी
इकोनॉमिक टाइम्स के मुताबिक सनी लियोनी 2021 में डिजिटल प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट करने वाली पहली इंडियन एक्ट्रेस बनीं और अपने खुद के एनएफटी को मिंट भी किया. एनएफटी स्पेस में इन्वेस्ट करने के अपने कदम के बारे में बात करते हुए लियोनी ने न्यूज18 को बताया था, "मेरा वास्तव में मानना ​​है कि क्रिप्टो दुनिया का फ्यूचर है और एनएफटी मुझे आर्ट के साथ खुद को अभिव्यक्त करने का अवसर देता है. अब हम पब्लिक सेल के लिए बहुत एक्साइटेड हैं." 2021 में अपने खुद के एनएफटी बनाने के बाद, लियोनी ने अपना खुद का ई-प्लेटफ़ॉर्म, आई ड्रीम ऑफ़ सनी लॉन्च किया था.


वुमन पोर्टल में किया इन्वेस्ट


साल 2019 लियोनी के लिए काफी रोमांचक रहा क्योंकि उन्होंने ऑनलाइन मीडिया सहित कई इंडस्ट्री में प्रवेश करके अपने बिजनेस पोर्टफोलियो को बढाया था. इकोनॉमिक टाइम्स के मुताबिक सनी ने महिलाओं की फैशन और लाइफस्टाइल वेबसाइट Hauterfly में भी इक्विटी इन्वेस्टर बनी हैं.


चेन्नई स्वैगर्स की हैं मालकिन
सनी लियोनी ने कई रियलिटी शो में भाग लिया है और होस्ट किया है. वे  एक सेलिब्रिटी बॉक्स क्रिकेट लीग टीम (चेन्नई स्वैगर्स) की मालिक हैं, जिसने एकता कपूर-समर्थित रियलिटी क्रिकेट टूर्नामेंट में परफॉर्म किया था.


 






एक प्रोडक्शन हाउस की भी हैं मालकिन
सनी लियोनी ने अपने पति डेनियल वेबर के साथ अपना प्रोडक्शन हाउस, सनसिटी मीडिया एंड एंटरटेनमेंट शुरू करने के बाद 2015 में प्रोड्यूसर की भूमिका भी निभाई. टैलेंट मैनेजमेंट के साथ उन्होंने अपने इस बिजनेस को भी बढ़ाया


एक्टिंग फीस
2012 में पूजा भट्ट की फिल्म ‘जिस्म 2’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली सनी लियोन ने अपने करियर में एक लंबा सफर तय किया है. CAनॉलेज के मुताबिक, वह अब एक प्रोजेक्ट के लिए करीब 1.2 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं।.इसी रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि लियोनी की अनुमानित नेट वर्थ लगभग $14 मिलियन (लगभग 115 करोड़ रुपये) है.


ये भी पढ़ें: IPL 2023: कार्तिक आर्यन से लेकर अभिषेक बच्चन तक CSK की जीत पर झूमे बॉलीवुड सेलेब्स, सोशल मीडिया पर जमकर दी बधाई