सनी लियोनी ने की माहिरा खान की तारीफ, कहा, 'वो बहुत प्यारी हैं'
मुंबई: फिल्म 'रईस' में 'लैला मैं लैला' में नजर आईं बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी ने कहा कि पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान बहुत प्यारी हैं. वह शाहरुख खान स्टारर फिल्म में उनकी प्रेमिका की भूमिका में हैं. माहिरा ने इस फिल्म के साथ बॉलीवुड में कदम रखा. वह भारत में कुछ हिंदू संगठनों द्वारा पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध लगाए जाने के चलते फिल्म के प्रमोशन में हिस्सा नहीं ले पाईं.
पाकिस्तान से एक वीडियो कॉन्फ्रेंस में माहिरा ने सनी के बारे में कहा, "मुझे सनी लियोनी का 'बेबी डॉल' बहुत पसंद है. मैं उनसे एयरपोर्ट पर मिली और एक-दूसरे से बातचीत की. वह बहुत प्यारी और खूबसूरत हैं. मुझे लगता है कि 'लैला मैं लैला' में वह अब तक सबसे खूबसूरत लगी हैं."
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सनी ने ट्विटर पर कहा, "हां, मुझे एयरपोर्ट पर उनके साथ मुलाकात याद है. वह बहुत प्यारी हैं और मुझे उनसे मिलकर अच्छा लगा." राहुल ढोलकिया के निर्देशन में बनी फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं.