सनी लियोनी ने अपने बचपन को लेकर हैरान करने वाला खुलासा किया है. उनका कहना है कि स्कूल में उनकी लुक्स की वजह से उन्हें बुली किया गया.


बता दें सनी लियोनी का जन्म कनाडा में एक सिख परिवार में हुआ था. उनका बचपन उनके भाई के साथ कनाडा में बीता है जबकि टीनएज में वह अमेरिका में भी रहीं हैं.


हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा, "मुझे उस हद तक बुली नहीं किया गया जैसा मैं सुनती हूं कि लोगों को किया जाता है. लेकिन हां मुझे भी इसका सामना करना पड़ा. "


सनी ने कहा, "मैं एक लाइट स्किन्ड इंडियन गर्ल थी, मैं अच्छी तरह से ड्रेस अप नहीं होती थी इसलिए थोड़ी भद्दी लगती थी. हां मेरे साथ भी बुलींईग की जाती थी और इसमें कोई मस्ती या मजाक वाली बात नहीं होती थी."


सनी ने कहा, "इसका कुछ हिस्सा तो जिंदगी भर मेरे साथ रहा है जो कि बिलकुल भी अच्छा अहसास नहीं है." उनके मुताबिक, "बुली होना एक सर्किल की तरह होता है. जब कोई आपको बुली करता है तो घूमफिरकर कुछ ऐसा होता जाता है कि आप भी मौका मिलने पर किसी को बुली करते हैं." सनी का कहना है कि सर्कल को तोड़ने की कोशिश करनी चाहिए ताकि चीजें बेहतर हो सके और उनमें सुधार आ सके.


सनी ने बुली करने वालों को कायर बताया और कहा कि अगर आपको बुली किया जाता है तो कोशिश कर सकते हैं दूसरों के साथ ऐसा ही न करें.साथ ही खुद के लिए स्टैंड भी लें।


बता दें सनी लियोनी ने 2012 में आई जिस्म-2 के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है. उन्होंने बिग-बॉस-5 में भाग लिया था जिसकी बाद से उनकी लोकप्रियता भारत में काफी बढ़ गई थी.


यह भी पढ़ें:


सुशांत की Birth Anniversary पर फूल खरीदने पहुंची रिया चक्रवर्ती, फोटोग्राफर्स से हाथ जोड़कर बोलीं- Please मेरा पीछा ना करें!