Sunny Leone On Death Threats: 'जान से मारने की धमकियां मिलीं... लोगों ने किया ट्रोल', सालों बाद सनी लियोनी ने बयां किया दर्द
Sunny Leone On Death Threats: सनी लियोनी बताया कि जब उन्होंने एडल्ट एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काम करना शुरू किया था तो इंडिया के लोगों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी.
Sunny Leone On Death Threats: एडल्ट इंडस्ट्री में काम करने के बाद सनी लियोनी (Sunny Leone) अपनी एक अलग पहचान बनाने में जुटी हुई हैं. इन दिनों वह अपनी तमिल फिल्म ओह माय घोस्ट का प्रमोशन कर रही हैं. एक इंटरव्यू के दौरान सनी ने बताया कि एक वक्त ऐसा भी था जब इंडिया के लोगों से उन्हें नफरत से भरे मेल्स मिलते थे. यहां तक कि उन्हें जान से मारने की धमकियां भी मिल चुकी हैं. इसके साथ ही सनी लियोनी ट्रोल्स से पहली बार सामना करने का एक्सपीरियंस भी शेयर किया.
सनी लियोनी ने Galatta Plus के साथ इंटरव्यू के दौरान बताया कि जब उन्हें बिग बॉस का ऑफर आया था, तो उन्होंने साफ इनकार कर दिया था. सनी लियोनी ने कहा, 'मैंने तुरंत मना कर दिया था क्योंकि मेरा मानना था कि इंडिया के लोगों के दिलों में उनके लिए बहुत नफरत है. अगर मैं वहां जाऊंगी तो वे मुझ पर नाराज हो जाएंगे'.
View this post on Instagram
मुझे लगा इंडियंस मुझे नहीं करेंगे स्वीकार
सनी ने बताया कि आप चाहते हैं कि आपको कोई जज ना करें, लेकिन मैं खुद ऐसा कर रही थी. मैं सोच रहा थी कि वहां के लोग मुझे स्वीकार नहीं करेंगे. मैं कहीं नहीं जा रही हूं, जहां मेरे साथ इतना बुरा व्यवहार किया जा रहा है.
लोगों ने दी जान से मारने की धमकी
एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'करियर की शुरुआत में जब मैं एडल्ट इंडस्ट्री में आई, तो मुझे कई नफरत भरे मेल्स मिले और यहां तक कि लोगों ने जान से मारने की धमकी भी दी. तब मैंने कहा कि मैं कभी भी सनी लियोनी के तौर पर भारत नहीं जाऊंगी, क्योंकि वे मुझसे बहुत नाराज हैं'. उनसे जब पूछा गया कि क्या उन्हें भारत के लोगों की तरफ से जान से मारने की धमकियां मिली थीं, तो सनी लियोनी ने जवाब में अपनी हामी भरी.
अकेली पड़ गई थीं सनी लियोनी
सनी लियोनी बताया कि, 'जब मुझे वो लेटर्स मिले, तो मैं 19-20 साल की थी और जब आप इस उम्र में होते हैं, तो कई चीजें आप पर निश्चित रूप से प्रभावित करती हैं, जो कि अब मुझे नहीं करेंगी. उस वक्त मैं बिल्कुल अकेली थी. ऐसा नहीं था कि मुझे गाइड करने के लिए मेरे पास कोई था या इन चीजों को लेकर बोले कि रिलैक्स करो. हेटर्स की चिंता मत करो. यहां ऐसे लोग बहुत ज्यादा हैं. ट्रोल्स और तरह-तरह की बुरी बातें करने वाले लोगों का मैंने पहली बार इस तरह सामना किया था'.
यह भी पढ़ें- Sonnalli Seygall Affair: कौन हैं होटेलियर आशीष सजनानी, जिसे अपना दिल दे बैठी हैं सोनाली सहगल