बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन का कहना है कि अभिनेता और अभिनेत्रियां सबसे खराब दोस्त होते हैं क्योंकि वे कभी भी अपने दोस्तों के लिए उपलब्ध नहीं होते. एक बयान के अनुसार, सनी ने जूम स्टाइल्ड बाय मिन्त्रा पर 'बाइ इनवाइट ओनली' के एक एपिसोड में ये बात कही है. ये एपिसोड शनिवार को प्रसारित होगा.
सनी लियोनी ने कहा, "मनोरंजन जगत के कलाकार सबसे खराब दोस्त होते हैं क्योंकि वे कभी भी उपलब्ध नहीं होते.. न तो भावनात्मक रूप से और न ही शारीरिक रूप से. कई बार हम खुद अपने जन्मदिन के लिए भी मौजूद नहीं होते, किसी और के जन्मदिन की बात तो छोड़ ही दीजिए."
सारा अली खान ने पांच साल पहले सैफ और अमृता संग एक साथ किया था टाइम स्पेंड, बेहद खूबसूरत थे ये पल
फिल्म इंडस्ट्री में मिली प्रशंसा पर सनी ने कहा, "इंडस्ट्री से प्रशंसा मिलने को लेकर मैं बहुत ज्यादा उम्मीदें नहीं रखती इसलिए मैं कभी निराश नहीं होती." सनी को बार-बार ट्रोल किया गया. लेकिन उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि वह अपने बच्चों को लेकर कतई ट्रोल नहीं होना चाहतीं.
आमिर खान के कारण घंटो बाथरूम में बैठकर रोईं थी दिव्या भारती, सलमान खान ने यू संभाला था एक्ट्रेस को
सनी लियोनी ने कहा, "मुझे परवाह नहीं है कि लोग मेरे बारे में क्या कहते हैं लेकिन मैं नहीं चाहूंगी कि लोग मेरे बच्चों के बारे में बुरी बातें कहीं." आपको बता दें कि अभिनेत्री सनी लियोन के तीन बच्चे हैं.
VIDEO: भोजपुरी गाने पर जरीन खान ने किया जबरदस्त डांस, इंटरनेट पर हो रहा है खूब वायरल