Sunny Leone Recalls Kennedy Audition: सनी लियोनी (Sunny Leone) इन दिनों बॉलीवुड के अलावा साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी अपने पैर जमाने की कोशिश कर रही हैं. आने वाले दिनों में उनकी कई दक्षिण फिल्में रिलीज होने वाली हैं. इसी बीच खबर आई थी कि उनकी अपकमिंग ओटीटी रिलीज फिल्म 'कैनेडी' (Kennedy) का कान फिल्म फेस्टिवल 2023 में प्रीमियर होगा. वहीं अब एक्ट्रेस ने फिल्म के ऑडिशन के एक्पीरियंस का खुलासा करते हुए बताया है कि वो कितना डरावना था.
कान फिल्म फेस्टिवल में होगा कैनेडी का प्रीमियर
अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी फिल्म 'कैनेडी' में राहुल भट्ट के अलावा सनी लियोनी की अहम भूमिका है. Galatta Plus को दिए अपने एक इंटरव्यू में इस फिल्म के ऑडिशन का जिक्र करते हुए सनी लियोनी ने बताया कि वो काफी डरावना था. अनुराग कश्यप ने 'कैनेडी' के ऑडिशन के लिए सनी लियोनी को बुलाया था. एक्ट्रेस जब ऑडिशन देने वहां पहुंचीं तब अनुराग कश्यप के अलावा वहां प्रोडक्शन टीम के 10 से 12 लोग मौजूद थे, जिसमें असिस्टेंट डायरेक्टर और असिस्टेंट मौजूद थे. उनमें ज्यादातर महिलाएं थीं. सनी लियोनी इस बारे में बताते हुए आगे कहती हैं कि वहां पहुंचकर वो काफी नर्वस हो गई थीं और वो अपने कंफर्ट जोन से बाहर थीं.
कैनेडी के ऑडिशन पर क्यों डर गई थीं सनी लियोनी
सनी लियोनी ने बताया कि ऑडिशन की पूरी प्रक्रिया काफी तनावपूर्ण रही. उन्हें ऐसा लग रहा था मानो वो कोई बड़ी परीक्षा दे रही हैं. ऑडिशन खत्म होने के बाद अनुराग कश्यप अपनी टीम की ओर मुड़े और उन्होंने उनसे उनका रिएक्शन पूछ लिया और ये सब सनी लियोनी की प्रेजेंस में हो रहा था. इससे सनी की हालत उस समय काफी खराब हो गई थी.
इसके साथ ही सनी लियोनी (Sunny Leone) ने खुलासा किया कि 'कैनेडी' (Kennedy) से पहले भी वो बॉलीवुड की कई फिल्मों के लिए ऑडिशन दे चुकी हैं, ये उनका कोई पहला एक्पीरियंस नहीं था. ये उनका काफी डरावना एक्सपीरियंस रहा, हालांकि अपने काम से उन्होंने अनुराग कश्यप को प्रभावित किया और निर्देशक उनसे काफी खुश भी थे.
ये भी पढ़ें: