नई दिल्ली: बीते हफ्ते सिनेमाघरों में पंजाबी फिल्म 'अर्जुन पटियाला' रिलीज हुई है. इसके बाद से ही दिल्ली में रहने वाले युवक पुनीत अग्रवाल का जीना मुश्किल हो गया है. दरअसल, इस मूवी में सनी लियोन एक मोबाइल नंबर बोलती है जिसके बाद से उस नंबर पर कॉल आने शुरू हो जाते हैं. फिल्म में बताया गया वो नंबर पुनीत अग्रवाल का ही है. आलम यह है पुनीत के फोन पर हर दिन 100 से सवा सौ कॉल आ रहे हैं. इस वजह से पुनीत ने थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है.


एबीपी न्यूज़ से बातचीत में पुनीत ने अपनी परेशानी बताई है.


ABPNews: पुनीत कब से फोन कॉल आपके पास आ रही है?
पुनीत अग्रवाल: मेरे पास 26 तारीख से फोन आने का सिलसिला शुरू हुआ है रोजाना सौ सवा सौ कॉल आती है.


ABPNews:  कॉलर जब आपको फोन करते हैं तो क्या कहते हैं?
पुनीत अग्रवाल: मुझसे सनी लियोन के बारे में पूछते हैं कहते हैं कि यह नंबर सनी लियोन का है बात करा दो.


ABPNews:  आपको सबसे पहले कॉल कब आया था. आपको कैसे पता चला कि आपका मोबाइल नंबर मूवी में बोला गया.


पुनीत अग्रवाल: मुझे जब कॉल आने शुरू हुए तो मैंने उनसे पूछा कि क्यों फोन कर दो क्या है तभी एक कॉलोनी मुझे एक क्लिपिंग भेजी थी फिर मैं यह मूवी देख कर आया अर्जुन पटियाला इसमें शुरुआती 15 मिनट में सनी लियोन एक मोबाइल नंबर बोलती और मोबाइल नंबर मेरा ही है.


ABPNews:  आपको जब यह कॉल आने का सिलसिला शुरू हुआ तो आपको कैसा लग रहा था उस समय.
पुनीत अग्रवाल: शुरुआत में तो मुझे लगा कि शायद कोई मजाक कर रहा है तो मैंने भी उसी तरीके से किया. लेकिन जब यह बात रोजाना की हो गई और प्रतिदिन 100 से सवालों को कॉल आने लगी तो मुझे बहुत परेशानी होने लगी. न तो मैं खाना खा सकता हूं न पानी पी सकता हूं न ही कहीं जा सकता हूं. हर समय कॉल आ जाती है. कॉलर बिना सोचे समझे कभी भी किसी भी समय कॉल कर देते हैं जिसकी वजह से मुझे काफी परेशानी हो रही है.


ABPNews: आपने इस बारे में कहां शिकायत की और कब शिकायत की.
पुनीत अग्रवाल: मैंने इस बारे में 28 जुलाई को पुलिस में शिकायत की है. मैं महिंद्रा पार्क थाने में एसएचओ से भी मिला था. मुझे आश्वासन दिया गया है कि कार्यवाही की जाएगी लेकिन अभी तक पुलिस की तरफ से कुछ किया नहीं गया है. मैंने फिल्म के प्रोड्यूसर डायरेक्टर और एक्ट्रेस के खिलाफ शिकायत दी है जिन्होंने यह मोबाइल नंबर बोला है.


ABPNews: पुलिस की तरफ से आपको कोई सलाह दी गयी?
पुनीत अग्रवाल: पुलिस ने कहा कि आप अपना नंबर बदल दो, जो मुमकिन नहीं है.


ABPNews: आप यह नंबर कब से इस्तेमाल कर रहे हैं?
पुनीत अग्रवाल: मैं लगभग 10 - 12 साल से नंबर इस्तेमाल कर रहा हूं और यह नंबर कई जगह पर बटा हुआ है.


ABPNews: अब आप आगे क्या करेंगे?
पुनीत अग्रवाल: मैं आज ही कोर्ट में शिकायत करने जा रहा हूं ताकि मेरी सुनवाई हो सके.


ABPNews: आपको जो कॉल आ रही है कोई स्पेसिफिक टाइम है.
पुनीत अग्रवाल: नहीं जिसकी जब मर्जी होती है तब कॉल कर लेता है.


ABPNews: क्या आपका कोई जानकार या फ्रेंड सर्कल में कोई व्यक्ति ऐसा है जो फिल्म इंडस्ट्री ताल्लुक रखता हूं और उसमें आपका नंबर दिया हो.
पुनीत अग्रवाल: नहीं, ऐसा कोई नहीं है जो फिल्म इंडस्ट्री में हो.