Sunny Leone Stage Name: एक्ट्रेस सनी लियोनी का रियल नेम करनजीत कौर वोहरा है. हाल ही में उन्होंने बताया कि आखिर उन्होंने अपना नाम क्यों बदला. उनका फर्स्ट नेम सनी, उनके भाई संदीप सिंह को बिलॉन्ग करता है, जिनका निक नेम सनी है. उनके लास्ट नेम लियोनी के पीछे भी एक कहानी है.


बता दें कि सनी का जन्म कनाडा में इंडियन सिख फैमिली में हुआ था. कुछ साल पहले ही उन्होंने इंडिया मूव किया. हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक, अब हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में सनी लियोनी ने बताया कि कैसे उन्होंने ये नाम चूज किया.


सनी लियोनी के नाम के पीछे की कहानी


सनी ने कहा, 'मैं यूएस में थी और मैग्जीन के लिए इंटरव्यू दे रही थी. और उन्होंने कहा कि आप अपना नाम क्या रखा चाहती हैं? उस वक्त मैं कुछ और सोच ही नहीं पाई थी. मैं एक टैक्स एंड रिटायरमेंट फर्म में काम कर रही थी. मैंने HR डिपार्टमेंट, अकाउंट्स और एजेंट के लिए भी काम किया. मैं एक रिसेप्शनिस्ट भी थी. और मैं उस जगह इंटरव्यू दे रही थी और मुझे पता था कि मुझे जल्द ही काम पर वापस जाना होगा. क्योंकि मैं पकड़ी जा सकती थी. तो मैंने उन्हें कह दिया कि फर्स्ट नेम आप सनी ले लें और लास्ट नेम आप खुद से चूज कर सकते हैं.'


आगे उन्होंने कहा, 'सनी मेरे भाई का निक नेम है. उनका नाम संदीप सिंह है. हम उन्हें सनी बुलाते हैं. मेरी मां को इस बात से नफरत थी कि मैंने अपना नाम सनी रखा. उन्होंने कहा, 'सभी नामों में से ये तुमने चुना है?' मैंने कहा हां, यही मेरे दिमाग में आया था. फिर मैग्जीन ने लास्ट नेम चुना और मैंने इसे वैसे ही रखा.'


 


ये भी पढ़ें- करण जौहर की फ्रेंचाइजी 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3' से ओटीटी डेब्यू करने जा रहीं Shanaya Kapoor?