Sunny Leone Prabhu Deva Movie: बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी अक्सर अपने लेटेस्ट वीडियो और तस्वीरों के लिए चर्चा में बनी रहती हैं. इस वक्त सनी अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर ट्रेंड में छाई हुई हैं. फिल्म का नाम अभी रिवील नहीं किया गया है. लेकिन सनी के लिए ये एक बिग प्रोजेक्ट साबित होने वाला है. इस फिल्म में सनी हिमेश रेशमिया के साथ नजर आएंगी. 


प्रभू देवा की फिल्म में मिला सनी को काम
सनी नियोनी ने इस बार बॉलीवुड के टॉप मोस्ट डांसर टर्नड डार्यरेक्टर के साथ हाथ मिलाया है. इस फिल्म की शूटिंग के लिए फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है. फिल्म के लिए सनी अपने को एक्टर्स के साथ मस्कट के लिए रवाना हो चुकी हैं. ये पहली बार होगा जब सनी और हिमेश रेशमिया एक साथ स्कीन शेयर करते हुए नजर आएंगे. व्यूवर्स के लिए भी ये काफी इंट्रेस्टिंग एक्सपीरिएंस होने वाला है.


बता दें प्रभु देवा के साथ ये पहली बार नहीं है जब सनी लियोनी उनके साथ काम कर रही हों. इससे पहले भी सनी प्रभु देवा के साथ उनकी फिल्म पेट्टा रैप के एक गाने के लिए कोलैबोरेट कर चुकी हैं. ये फिल्म रोमांटिक होने वाली है या थ्रिलर इस बात को लेकर भी मेकर्स की तरफ से किसी तरह का खुलासा नहीं किया गया है. अब देखना ये है कि क्या फिल्म के गानों मे सनी लियोनी के गानों की कोरियोग्राफी प्रभु देवा करते हैं. अगर ऐसा हुआ तो सनी लियोनी के मूव्स देखने लायक होंगे. 






शाहरुख खान के साथ काम कर चुकी हैं सनी 


बात करें वर्कफ्रंट की तो सनी लियोनी इस वक्त टीवी के फेमस डेटिंग शो 'स्प्लिट्सविला' के 15वें सीजन की मेजबानी कर रही हैं. सनी इससे पहले कई बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी हैं. कई फिल्मों में एक्ट्रेस ने अपने डांस नंबर्स से तड़का लगाया है. इसमें से एक शाहरुख खान की फिल्म रईस भी हैं.  अनुराग कश्यप निर्देशित फिल्म 'कैनेडी' में भी सनी ने काम किया था. इस फिल्म में उनकी एक्टिंग फैंस को खूब पसंद आई थी. वहीं हिमेश रेशमिया ने 'आपका सुरूर' और 'हैप्पी हार्डी हीर' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं.


बता दें हैप्पी हार्डी हीर फिल्म साल 2020 में बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म में रानू मंडल ने हिमेश रेशमिया के साथ मिल कर तेरी मेरी कहानी गाना गाया था. इससे पहले रानू मंडल का पश्चिम बंगाल के रानाघाट रेलवे स्टेशन पर गाना गाने वाला वीडियो वायरल हुआ था. 


ये भी पढ़ें: Pooja Bhatt on Marriage: पूजा भट्ट रिश्तेदारों के सवालों से हो गई हैं परेशान, बोलीं- 'जब देखो शादी के लिए पूछते हैं'