नई दिल्ली: पूरा देश होली की खुमार में डूबा हुआ है. होली की हुड़दंग का मजा हर कोई ले रहा है. फिल्मी सितारों से लेकर खिलाड़ियों तक ने इस मौके पर देश को लोगों को बधाईयां दीं. लेकिन इसके साथ ही कुछ सितारों ने लोगों से अपील की वे होली मनाए लेकिन इन खास चीजों का ध्यान जरूर रखें.


जानिए सितारों ने होली पर आपसे क्या अपील की है


बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी ने होली के मौके पर ट्वीट कर लोगों को बधाई दी. लेकिन इसके साथ ही अभिनेत्री ने होली मना रहे लोगों से अपील की कि वे किसी भी जानवर को चोट ना पहुंचाएं. सनी ने ट्वीट किया, ''सभी को हैप्पी होली, सेफ रहे और जानवरों को चोट ना पहुंचाएं.''


 






वहीं भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने भी होली शुभकामनाएं दी. इस दिग्गज खिलाड़ी ने होली के भी शुभकामनों के साथ किसी भी जानवर को चोट नहीं पहुंचाने की अपील की. ट्विटर पर विराट ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए ट्वीट किया, ''सभी को हैप्पी होली, कृप्या ध्यान रखें की रास्ते के किसी भी जानवर को नुकसान ना पहुंचे.''

 



वहीं पूर्व दिग्गज क्रिकेटर और वर्तमान में राज्यसभा सांसद सचिन तेंदुलकर ने भी देश के लोगों को होली की बधाई दी. उन्होंने होली की शुभकामनाओं के साथ लोगों  से अपील की कि वे पानी की बर्बादी से बचे. सचिन ने ट्वीट किया, '' हैप्पी एंड सेफ होली, कृप्या पानी बचाएं.''


 




इसके साथ ही भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा ने भी होली की शुभकानाओं के साथ लोगों से जानवरों को चोट न पहुंचाने और पानी बचाने की अपील की.


 






 


गौरतलब है कि होली की हुड़दंग में लोग जानवरों के उपर रंग डाल देते हैं, जिसकी वजह जानवरों को काफी ज्यादा परेशानी होती है. इसके साथ ही रंगों के इस त्यौहार में लोग पानी का इस्तेमाल भी बेतहाशा करते हैं. ऐसे में इन सितारों ने जो बात कही है, उस पर ध्यान देना जरुरी है.