रिलीज होने से पहले विवादों में है सनी लियोन की बायोपिक, आज होगी रिलीज
सनी लियोन के जीवन पर बनी वेब सीरीज आज से रिलीज होगी. इस सीरीज में सनी की जिंदगी के कई अनछुए पहलुओं को दिखाया गया है. इस बारे में खुद सनी लियोन का कहना है कि इस वेब सीरीज के जरिए फैंस को पता चलेगा कि कैसे करणजीत कौर, सनी लियोन बनी.
नई दिल्ली: सनी लियोन के जीवन पर बनी वेब सीरीज आज से रिलीज होगी. इस सीरीज में सनी की जिंदगी के कई अनछुए पहलुओं को दिखाया गया है. इस बारे में खुद सनी लियोन का कहना है कि इस वेब सीरीज के जरिए फैंस को पता चलेगा कि कैसे करणजीत कौर, सनी लियोन बनी.
वेब सीरीज Karenjit Kaur: The Untold Story Of Sunny Leone आज से जी5 पर ऑनलाइन रिलीज होगी . जिसे आप ZEE5 की एप्प पर देख सकते हैं. इस वेब सीरीज का निर्देशन आदित्य दत्त ने किया है. इस वेब सीरीज का टीजर पहले ही यूट्यूब पर वायरल है. सनी लियोन की वेब सीरीज के इस टीजर को एक करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. टीजर में सनी लियोन के बचपन और फिर पोर्न स्टार बनने तक के सफर की कुछ झलकियां दिखाई गई हैं.
वेब सीरीज के नाम को लेकर हुआ विवाद
इस वेब सीरीज के नाम में कौर का इस्तमाल किए जाने को लेकर भी विवाद शुरू हो गया है. कुछ सिख संगठनों का कहना है कि अब सनी लियोन अपना धर्म बदल चुकीं है इसलिए उन्हें इस वेब सीरीज में कौर शब्द का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. हालांकि इस विवाद को लेकर फिल्म के निर्माताओं या स्वयं सनी लियोन की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है.
ये भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की ‘ज़ीरो’ से इस फिल्म की होगी टक्कर
रयसा सौजानी ने निभाया है सनी के बचपन का रोल
14 साल की रयसा सौजानी ने इस वेब सीरीज में सनी लियोन के बचपन का किरदार निभाया है. इस वेब सीरीज को लेकर रयसा ने कहा कि 'करनजीत कौर- द अनटोल्ड स्टोरी' में अभिनेत्री सनी लियोन के मासूमियत भरे दिनों में उनकी भूमिका निभाना इमोशनल रूप से चैलेंजिंग था.
ये भी पढ़ें: कैटरीना कैफ के बर्थडे पर आलिया भट्ट ने खास स्टाइल में उन्हें किया Wish
रयसा ने कहा, "मैं उनकी 12-13 से 15 वर्ष के मासूमियत भरे दिनों की भूमिका निभा रही हूं. मुझे यह भूमिका भावनात्मक रूप से बहुत चुनौतीपूर्ण लगी. मैं हमेशा इस तरह की भूमिकाएं निभाना चाहती थी, जिसमें भावनात्मक गहराई हो." इसके लिए उन्होंने बहुत सारी तैयारियां कीं. उन्होंने कहा कि "सेट पर आने से पहले मैंने उन्हें नियमित रूप से स्काइप कॉल की और इससे मुझे सनी की यात्रा को और अधिक समझने में मदद मिली." बता दें कि रयसा सौजानी इंग्लैंड की रहने वाली बाल कलाकार हैं.
ये भी पढ़ें: FIFA World Cup: ऐश्वर्या से लेकर रणवीर ने ऐसे किया फ्रांस को चीयर