'Super 30' Box Office Collection: इस शुक्रवार ऋतिक रोशन की फिल्म 'सुपर 30' रिलीज हुई है. फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की. ट्रेड रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म ने देश में 11 करोड़ से अधिक की कमाई की.


व्यापार विशेषज्ञ तरण आदर्श ने शुक्रवार को रिलीज हुई इस फिल्म के बारे में शनिवार को ट्वीट करते हुए बताया, "'सुपर 30' का पहला दिन अच्छा रहा. शाम तक मेट्रो/शहरी क्षेत्रों में (खासकर मुंबई और दक्षिण भारत में) बिजनेस में धीरे-धीरे बढ़त हुई. बड़े पैमाने पर यह अभी भी साधारण/नीरस रहा. दूसरे व तीसरे दिन व्यापार में तेजी होनी चाहिए. शुक्रवार को फिल्म ने देश में 11.83 करोड़ का मुनाफा किया."






चूंकि यह इस हफ्ते रिलीज होने वाली अकेली हिंदी फिल्म है और साल 2017 के जनवरी में 'काबिल' के बाद से यह सुपरस्टार ऋतिक रोशन की पहली रिलीज है इसलिए इस बात की उम्मीद लगाई जा रही थी कि फिल्म की शुरुआत पहले दिन काफी अच्छी होगी. यह फिल्म पटना के रहने वाले शिक्षाविद और 'सुपर 30' के संस्थापक आनंद कुमार की जिंदगी पर आधारित है.


ऋतिक ने शुक्रवार को ट्वीट किया, "मैं पर्दे पर आनंद कुमार को केवल मात्र हमारे लेखक संजीव दत्ता की वजह से जीवित कर सका जिन्होंने इस किरदार को बखूबी ढंग से लिखा है."